बीजिंग. आज का दौर सोशल मीडिया का है. अगर ऐसा कहा जाए तो गलत नहीं होगा. पूरी दुनिया की खबर हो या कोई वाकया एक पल में वायरल होता है और करोड़ो लोग उसे देख लेते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे. अगर यकीन नहीं हो रहा है तो जरा आप भी इस वीडियो को एक बार देख लें.
यह मामला चीन का है. जहां की सड़क पर लोगों ने देखा कि एक रिक्शा कार को लेकर जा रहा है. काले रंग की सिडान को एक रिक्शे पर लेकर जाते हुए इस वीडियो को People's Daily, China, ने ट्विटर पर अपलोड किया है. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने इसे देखा है.
Reckless driver on road! A man carries a car on his tricycle in southeast China's Zhejiang Province pic.twitter.com/NcVyFLgLl5
— People's Daily,China (@PDChina) June 1, 2018
खबरों के मुताबिक एक शख्स ने इस कार को खरीदने के बाद उसे बेचने के लिए वो जंकयार्ड में ले जा रहा था. लेकिन इसी बीच में उसे पुलिस ने पकड़ा और नियमों की अनदेखी करने के आरोप में फाइन वसूला.