शख्स ने बनाए गुलाब के फूलों के पकौड़े, Viral Video ने उड़ाए होश, लोग बोले- इससे अच्छा जहर खिला दो
गुलाब के फूलों के पकौड़े (Photo Credits: X)

Viral Video: खाने-पीने के शौकीन अक्सर खाने की चीजों में एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं और तरह-तरह के लजीज पकवानों का लुत्फ उठाने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं. ऐसे कई लोग हैं जो पकौड़े (Pakora) खाने के शौकीन होते हैं, यह सिर्फ एक डिश नहीं, बल्कि जज्बात भी है. आलू-प्याज के पकौड़े, गोभी के पकौड़े, कीमा और चिकन के पकौड़े जैसी कई वैरायटी लोग खाना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी गुलाब के फूलों (Rose) के पकौड़े खाए हैं. अगर नहीं खाए हैं तो क्या आप अब ट्राई करना चाहेंगे. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स बुके वाले गुलाब के फूलों के पकौड़े बनाता हुआ नजर आ रहा है. गुलाब के फूलों को बेटर में डुबोकर उसे तेल में डीप फ्राई करते देख लोगों का गुस्सा भड़क उठा है और कई लोगों का कहना है कि इससे अच्छा जहर खिला दो.

इस वीडियो को @Sheetal2242 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- खाने में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी हो रहा है, अब गुलाब के बेसन के साथ फ्राई करके खाने के लिए परोसा जा रहा है. कई लोगों का कहना है कि गुलाब के फूलों के पकौड़े खाने से अच्छा है जहर खिला दो. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- गुलाबों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, जबकि अन्य यूजर ने लिखा है- क्या कहेंगे इसको, गुलाब पकौड़ा या गुलाब फ्राई. यह भी पढ़ें: Gulab Jamun Omelette Video: स्ट्रीट वेंडर ने बनाया गुलाब जामुन ऑमलेट, देसी नेटीजेंस ने कहा- 'खाने का किया सत्यानाश'

शख्स ने बनाए गुलाब के फूलों को पकौड़े

वायरल हो रहे रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बुके वाले गुलाब के फूलों को बेसन से बने बेटर में डुबोकर उसे तेल में फ्राई करता है. शख्स गुलाब के फूलों के पकौड़े बनाने के बाद उसे अच्छे से सर्व भी करता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब पकौड़े के साथ इस तरह का एक्सपेरिमेंट किया गया हो. इससे पहले भी सोशल मीडिया पर आइसक्रीम और गुलाब जामुन के पकौड़े तल कर लोगों को परोसे जा चुके हैं.