Viral Video: ट्रैक्टर पर खतरनाक स्टंट के दौरान टायर के नीचे आया शख्स, हुई मौत, रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो हुआ वायरल

पंजाब के गुरदासपुर जिले से रोंगटे खड़े करने वाली घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रैक्ट्रर से करतब दिखाने के दौरान 29 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

स्टंट के दौरान गई शख्स की जान (Photo Credits: X)

Viral Video: पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर जिले (Gurdaspur) में एक ग्रामीण खेल कार्यक्रम के दौरान एक शख्स की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया. रोंगटे खड़े करने वाली घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें ट्रैक्ट्रर से करतब (Tractor Stunt) दिखाने के दौरान 29 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने सख्त एक्शन लिया है. उन्होंने शख्स की मौत पर शोक जाहिर करते हुए राज्य में ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरणों से जुड़े स्टंट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी. बताया जा रहा है कि सुखमनदीप सिंह नाम का शख्स फतेहपुर चूड़ियां के सरचुर गांव में एक मेले में ट्रैक्टर से करतब दिखा रहा था, तब यह हादसा हुआ.

दरअसल, शख्स स्टंट दिखाने के दौरान अपने ट्रैक्टर पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, उसी दौरान उसका एक पैर कीचड़ में फंस गया और वो ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे शेयर कर दिया, जबकि कई लोगों ने ऐसे खतरनाक स्टंट पर बैन लगाने की मांग की. यह भी पढ़ें: Stunt on BEST Bus in Mumbai Video: बांद्रा में बेस्ट बस के पीछे खड़े होकर सफर करते दिखे दो छात्र, स्टंट का वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि पंजाब के ग्रामीण इलाकों में ट्रैक्टर से स्टंट दिखाने का खेल आयोजनों में बेहद आम बात है. इस घटना के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोमवार को राज्य में ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरणों से जुड़े स्टंट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर को खेतों का राजा कहा जाता है, इसे मौत का कारण नहीं बनाया जाना चाहिए, प्रतिबंध का फैसला जनहित के लिए किया गया है.

Share Now

\