VIDEO: अहमदाबाद में बड़ा हादसा, रील के चक्कर में नहर में गिरी स्कॉर्पियो, तीनों दोस्त अब भी लापता

अहमदाबाद के सरखेज इलाके में फतेहवाड़ी नहर में एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर पानी में जा गिरी. इस कार में तीन युवक सवार थे, जिनकी तलाश अभी भी जारी है. बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब वे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए रील बना रहे थे.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद युवकों के दोस्तों ने तुरंत रस्सी डालकर उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण वे असफल रहे. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया. रेस्क्यू टीम ने स्कॉर्पियो को बाहर निकाल लिया है, लेकिन कार में सवार तीनों युवकों का अब तक कोई पता नहीं चला है.

पुलिस के मुताबिक, यह स्कॉर्पियो हृदय, ध्रुव और ऋतायु नामक युवकों ने 3500 रुपये में चार घंटे के लिए किराए पर ली थी. वे इसे लेकर वासना बैराज पहुंचे, जहां उनके चार दोस्त विराजसिंह, यक्ष, यश और क्रिश पहले से मौजूद थे.

जांच में सामने आया है कि कार पहले यक्ष चला रहा था, लेकिन बाद में उसने गाड़ी यश सोलंकी को दे दी. उस दौरान कार में क्रिश भी मौजूद था. रील बनाने की कोशिश के बीच स्कॉर्पियो सड़क पर खड़ी थी, तभी अचानक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि हादसे के वक्त तीनों युवक कार में ही थे और फिर देखते ही देखते पानी के तेज बहाव में बह गए.

घटनास्थल पर मौजूद विराजसिंह राठौड़ ने रस्सी की मदद से तीनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे रस्सी पकड़ने में असमर्थ रहे और पानी में समा गए.

फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग सोशल मीडिया पर स्टंट या रील बनाने के लिए इस तरह की लापरवाही को लेकर चिंता जता रहे हैं.