महाराष्ट्र: जंगल की कच्ची सड़क पर सैर करता दिखा 6 बाघों का झुंड, Viral Video में दिखा अद्भुत नजारा
सैर करता दिखा बाघों का झुंड (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media)  पर जंगली जानवरों (Wild Animals) के वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं, इसलिए जैसे ही शेर, बाघ, हाथी और तेंदुए जैसे जानवरों के वीडियो सोशल मीडिया पर आते हैं वैसे ही वायरल (Viral Video) हो जाते हैं. इसी कड़ी में इंटरनेट पर बाघों के झुंड (Tigers) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 6 बाघ एक साथ जंगल के बीच कच्ची सड़क पर सैर का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. वीडियो में जंगल की कच्ची सड़क पर टहलते हुए 6 बाघों का झुंड गाड़ी की तरफ बढ़ रहा है. हालांकि गाड़ी को देखते ही झुंड से एक बाघ जंगल में गायब हो जाता है, जबकि दूसरे बाघ आगे चलते रहते हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) के पास उमरेड-करहंडला वन्यजीव अभ्यारण्य में फिल्माया गया था.

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने इस वीडियो बाघों के इस दिलचस्प वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- छप्पर फाड़ के... उन्होंने अपने कैप्शन में यह भी बताया है कि उन्हें ये वीडियो वॉट्सऐप के जरिए मिला था और वो इसे देखकर इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. यह भी पढ़ें: UP Tiger Attack: पीलीभीत में बाइक पर जा रहे दोस्तों पर बाघ ने किया हमला, 2 की मौत, एक ने पेड़ पर चढ़कर बचाई जान

देखें वीडियो-

शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को अब तक 19.4K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 78 लोगों ने रीट्वीट किया है और 948 लाइक्स मिल चुके हैं. इस बात से तो हर कोई वाकिफ है रणदीप हुड्डा जानवरों से बेहद प्यार करते हैं. इस पर लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.