आज दिखाई देगा 21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण, 3 घंटा 55 मिनट तक रहेगा असर

चंद्रग्रहण उस खगोलीय स्थिति को कहते हैं जब चंद्रमा पृथ्वी के ठीक पीछे उसकी प्रतिच्छाया में आ जाता है. ऐसे में सूर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा इस क्रम में लगभग एक सीधी रेखा में आ जाते हैं

सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण (Photo credits: Pixabay, dana110)

नई दिल्ली. सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण आज शुक्रवार के दिन दिखाई देगा. चंद्रग्रहण के कारण धरती पर कम से कम 4 घंटे छाया रहेगी. इस बार का ग्रहण 1 घंटा 45 मिनट तक का होगा. देखने वालों को सफेद रंग का दिखने वाला चांद खूनी लाल रंग में नजर आएगा. यही कारण है कि इसे 'ब्लड मून' नाम दिया गया है. खगोल वैज्ञानिकों के अनुसार इस बार का चंद्रग्रहण सदी का सबसे लंबा होगा जो 3 घंटे 55 मिनट का पड़ेगा.

इस बार का चंद्रग्रहण रात 11 बजकर 54 मिनट के बाद भारत में दिखाई देगा. इसके इलावा ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूरोप, एशिया, अफ्रीका, नोर्थ और अटलांटिक में भी दिखाई देगा. बता दें कि 150 साल बाद लोगों को इतना लंबा चंद्रग्रहण दिखाई देने वाला है. बता दें कि इस बार गुरु पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण लग रहा है. यह एक अनोखा संयोग माना जा रहा है. इस तरह का सयोंग 16 साल पहले वर्ष 2000 में बना था.

जानिए कब होता है चंद्रग्रहण ?

चंद्रग्रहण उस खगोलीय स्थिति को कहते हैं जब चंद्रमा पृथ्वी के ठीक पीछे उसकी प्रतिच्छाया में आ जाता है. ऐसे में सूर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा इस क्रम में लगभग एक सीधी रेखा में आ जाते हैं. चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण हमेशा साथ-साथ होते हैं आैर सूर्यग्रहण से दो सप्ताह पहले चंद्रग्रहण होता है.

हालांकि भारत के कई हिस्सों में लोग इस अद्भुत खगोलीय घटना को देख पाने में असमर्थ हो सकते है. इसकी वजह है मॉनसून. मौसम विभाग की सूचनाओं और खगोलीय जानकारों के अनुसार भारत के कई हिस्सों में बादल छाए होने की वजह से चंद्रग्रहण को देख पाना मुश्क‍िल होगा. बावजूद इसके जानकार उम्मीद कर रहे हैं कि अगर मौसम अपनी करवट लेता है तो लोग आसानी से अद्भुत खगोलीय घटना के गवाह बन सकेंगे.

चंद्रग्रहण का समय

चंद्रग्रहण 27 जुलाई की रात 11 बजकर 54 मिनट से शुरू होगा और 28 जुलाई की सुबह के 3 बजकर 49 मिनट तक रहेगा.

ग्रहण के दौरान ये न करें.

ग्रहण के दौरान भोजन नहीं करना चाहिए.

ग्रहण के दौरान सोना भी नहीं चाहिए.

ग्रहण को नग्न आंखो से न देखें.

चंद्रग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को खास ध्यान रखने की जरूरत है.

Share Now

\