Viral Video: पुरुषों के बीच बॉस्केटबॉल खेलती दिखी नन्ही गिलहरी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मनमोहक वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक नन्ही गिलहरी बास्केटबॉल खेलती हुई दिखाई दे रही है. वो भी पुरुषों के साथ मिलकर बॉस्केटबॉल खेल रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रही है और लोग बार-बार इसे देखना पसंद कर रहे हैं.

बास्केटबॉल खेलती गिलहरी (Photo Credits: Reddit)

Viral Video: गिलहरी (Squirrel) के आपने कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी किसी गिलहरी को पुरुषों के साथ बास्केटबॉल (Basketball) का आनंद लेते हुए देखा है. जी हां, आमतौर पर इस तरह के वीडियो देखने को कम ही मिलते हैं, जब गिलहरी इंसानों के साथ दोस्तों की तरह पेश आते हुए उनके साथ खेलती हुई दिखाई देती हो. सबरेडिट मेड मी स्माइल द्वारा शेयर किया गया वीडियो आपका दिन बना देगा, क्योंकि इस वीडियो में एक नन्ही गिलहरी बास्केटबॉल खेलती हुई दिखाई दे रही है. वो भी पुरुषों के साथ मिलकर… यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है और लोग बार-बार इसे देखना पसंद कर रहे हैं.

वीडियो की शुरुआत में एक छोटी गिलहरी बास्केटबॉल कोर्ट में प्रवेश करती है. जहां कुछ पुरुष यह गेम खेल रहे थे. कोर्ट में गिलहरी को देखने के बाद उनमें से एक खिलाड़ी धीरे-धीरे गेंद को गिलहरी की तरफ धकेलता है. गिलहरी भी गेंद को थोड़ा किक देती है. इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- गिलहरी बास्केटबॉल खेलना चाहती है. यह भी पढ़ें: Viral Video: नन्हे पक्षियों ने मिलकर खेला बास्केटबॉल, इंटरनेट पर बार-बार देखा जा रहा है यह वायरल वीडियो

देखें वीडियो-

शेयर किए जाने के कुछ ही घंटे में यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- यह पसंद आया और साथ ही बास्केटबॉल के गलती से फिसलने और छोटे फर वाले बच्चे को कुचलने की चिंता करना बंद नहीं कर सका. एक अन्य यूजर ने लिखा- ठीक है, यह ऐसा दिखता है, लेकिन हम इस विचार को पूरी तरह से दूर नहीं कर सकते कि इस गिलहरी के कुछ बड़े सपने हैं.

Share Now

\