Lioness vs Deer Viral Video: वाइल्ड लाइफ लवर्स (Wild Life Lovers) सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जंगली जानवरों (Wild Animals) के कई दिलचस्प वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं. खासकर जंगली जानवरों के बीच लड़ाई के वीडियो देखने में लोग खासा दिलचस्पी दिखाते हैं, इसलिए इस तरह के वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आते हैं, देखते ही देखते वो वायरल हो जाते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक शेरनी (Lioness) और एक इंपाला (Impala) यानी हिरण (Deer) पर अटैक का एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शेरनी करीब 10 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर हिरण पर अटैक करती है और हवा में ही उसे जबड़े में दबोचती हुई नजर आती है.
हिरण का शिकार करती शेरनी के इस वीडियो को nature27_12 नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. करीब तीन दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक करीब 5 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- शेरनियां कभी अपनी नजरें शिकार से नहीं हटतीं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- शेरनी ने बिल्कुल रैंडी ऑर्टन की तरह इंपाला को दबोचा. यह भी पढ़ें: किंग कोबरा का शिकार करने के लिए उस पर टूट पड़ा नेवला, लेकिन नागराज ने किया कुछ ऐसा कि शिकारी खुद हुआ भागने पर मजबूर (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
दरअसल, जंगल के कानून इंसानी दुनिया के कानून से काफी अलग होते हैं, क्योंकि यहां जिंदा रहने के लिए हर जानवर किसी न किसी का शिकार करता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हिरण की एक प्रजाति इंपाला का शिकार करने के लिए उसके पीछे दो शेरनियां दौड़ रही हैं, जबकि इंपाला शेरनी के अटैक से बचने के लिए ऊंचाई से छलांग लगाता है, लेकिन शेरनी कहां उसका पीछा छोड़ने वाली थी, लिहाजा वो भी हवा में जबरदस्त छलांग लगाती है और हवा में ही उसे अपने जबड़े में दबोच लेती है.