औरंगाबाद: जब कार सवार के सामने अचानक आ गया तेंदुआ, फिर जो हुआ उसका विडियो देख आप भी हैरान हो जाएंगे

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस विडियो में कार सवार लोगों को रास्ते में तेंदुआ दिखा. यह विडियो महाराष्ट्र के औरंगाबाद का है. कार सवार लोगों को रास्ते में तेंदुआ आराम से बैठा दिखा.

सड़क किनारे तेंदुआ (Photo Credit-YouTube)

औरंगाबाद: सोशल मीडिया (Social Media)  पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस विडियो में कार सवार लोगों को रास्ते में तेंदुआ दिखा. यह विडियो महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद (Aurangabad) का है. कार सवार लोगों को रास्ते में तेंदुआ आराम से बैठा दिखा. उसके सामने से सभी बाइक सवार लोग और अन्य गाड़ियां आराम से जा रही थी. यह विडियो औरंगाबाद के कुलाबाद घाट का है.इस वीडियो में उसे रिकॉर्ड करने वाले लोगों की आवाज को साफ तौर से सुना जा सकता है. वीडियो में एक व्यक्ति कह रहा है कि तेंदुए को दौर नजदीक से देखने के लिए गाड़ी को उसके पास ले जाएं, हालंकि अन्य लोग इसका विरोध करते सुनाई दे रहें हैं.

वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह तेंदुआ एक व्यस्त सड़क के किनारे बैठा था. तेंदुआ कुछ देर बाद वहां से नीचे उतर गया. निश्चित ही उसे गाड़ी की हेडलाईट से परेशानी हुई हो.

किसी व्यस्त सड़क पर तेंदुआ का दिखा खतरनाक हो सकता है. हालांकि इस तेंदुए ने किसी पर हमला नहीं किया लेकिन यह जरुरी नहीं है कि हर बार तेंदुआ इस तरह चुप रहे. बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के यवतमाल जिले में एक आदमखोर बाघिन अवनि को मार गिराया था. इस कार्य के लिए महाराष्ट्र सरकार अभी तक आलोचकों के निशाने पर है.

Share Now

\