Viral Video: हमारी आंखों के सामने कई बार ऐसे दृश्य आ जाते हैं, जिन पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में कई बार लोग अद्भुत चीजों को चमत्कार से जोड़कर देखने लगते हैं और उसकी पूजा करना शुरु कर देते हैं. कई ऐसी अद्भुत घटनाएं अक्सर देखने या सुनने को मिलती हैं, जिन्हें आंख मूंदकर लोग चमत्कार से जोड़ने लगते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर (Ghazipur) में एक बड़ा पत्थर गंगा (Ganga) की लहरों में तैरता हुआ नजर आया. भारी-भरकम पत्थर (Stone) को तैरते देख कई लोगों ने इसे चमत्कार मानते हुए पत्थर की पूजा करनी शुरु कर दी.
इस वीडियो को @menirbhay93 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- गाजीपुर उतर प्रदेश में आज मां गंगा के पानी में एक बड़ा पत्थर का टुकड़ा अचानक लहरों के साथ बहते हुए आ गया. इस पत्थर का वजन लगभग दो कुंतल है. तैरते पत्थर को देख कर उपस्थित लोगों के द्वारा पूजन शुरू कर दिया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 82.2k व्यूज मिल चुके हैं और लोगों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज की हैं. यह भी पढ़ें: Ganga River in Dream: महाकुंभ मेले में खोने या गंगा में नहाने के सपनों के पीछे क्या संकेत हो सकते हैं? जानें स्वप्न शास्त्र का तर्क!
गंगा की लहरों में तैरता दिखा पत्थर का टुकड़ा
गाजीपुर उतर प्रदेश में आज मां गंगा के पानी में एक बड़ा पत्थर का टुकड़ा अचानक लहरों के साथ बहते हुए आ गया।
इस पत्थर का वजन लगभग दो कुंतल है।तैरते पत्थर को देख कर उपस्थित लोगों के द्वारा पूजन शुरू कर दिया गया है। pic.twitter.com/W2WM0mRJkS
— Nirbhay Singh (@menirbhay93) July 18, 2025
एक यूजर ने लिखा है- पानी में तैरने वाले पत्थर को ‘प्यूमिस स्टोन’ या ‘झांवां पत्थर’ कहा जाता है. यह पत्थर ज्वालामुखी के लावा से बनता है और इसमें बहुत सारे छोटे-छोटे छेद होते हैं, जिसके कारण इसका घनत्व पानी से कम होता है और यह तैरता है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- ये वीडियो का क्या मामला है? पत्थर पानी में किस वजह से तैर रहा है? उधर तीसरे यूजर ने लिखा है- इस पत्थर को प्यूमिक स्टोन के नाम से जाना जाता है यह पानी में तैरता है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि गंगा की लहरों में एक भारी-भरकम पत्थर का टुकड़ा आराम से तैर रहा है. पानी में तैरते पत्थर को वहां मौजूद लोग हैरत से देख रहे हैं, जबकि कई लोग इस नजारे को अपने कैमरे में कैद करते नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस तैरते पत्थर को देखकर कई लोग इसे चमत्कार मानते हुए पत्थर की पूजा तक करने लगे. वहीं कई लोगों का कहना है कि यह प्यूमिक स्टोन है जो पानी में तैरता है.













QuickLY