लद्दाख: कोरोना संक्रमित होने के बावूजद पढ़ाने का जुनून सिर पर सवार, आइसोलेशन वॉर्ड से बच्चों की ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं टीचर किफायत हुसैन

लद्दाख के लेह जिले में रहने वाले किफायत हुसैन पेशे से गणित के टीचर हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश वे कोरोना के शिकार हो गए. हालांकि उनका इलाज जारी है और उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. बावजूद इसके किफायत हुसैन के सिर बच्चों को पढ़ाने का जुनून इस कदर सवार है कि उन्होंने आइसोलेशन वार्ड से ही बच्चों की ऑनलाइन क्लास लेना शुरू कर दिया है.

आइसोलेशन वॉर्ड से बच्चों की ऑनलाइन क्लास लेते टीचर किफायत हुसैन (Photo Credits: Twitter)

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) ने दुनिया के अधिकांश देशों को अपनी चपेट में ले लिया है और कोविड-19 (COVID-19) से भारत में भी कोहराम मचा हुआ है. आलम तो यह है कि लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों की तादात में तेजी से इजाफा हो रहा है. यहां तक कि डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, पत्रकार, सफाईकर्मी और टीचर जैसे कई कोरोना योद्धा (Corona Warriors) भी तेजी से इस घातक वायरस की चपेट में आ रहे हैं. संकट की इस घड़ी में भी कई लोग कोरोना वायरस का डटकर मुकाबला करते हुए अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं. ऐसी ही मिसाल पेश की है लद्दाख के एक कोरोना वायरस संक्रमित टीचर ने, जो आइसोलेशन वार्ड से बच्चों की लगातार ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं, ताकि उनकी बीमारी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो सके.

लद्दाख (Ladakh) के लेह (Leh) जिले में रहने वाले किफायत हुसैन (Kifayat Hussain) पेशे से गणित के टीचर हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश वे कोरोना के शिकार हो गए. हालांकि उनका इलाज जारी है और उन्हें आइसोलेशन वार्ड (Isolation Ward) में रखा गया है. बावजूद इसके किफायत हुसैन के सिर बच्चों को पढ़ाने का जुनून इस कदर सवार है कि उन्होंने आइसोलेशन वार्ड से ही बच्चों की ऑनलाइन क्लास (Online Class) लेनी शुरू कर दी है. लेह जिले के एक आइसोलेशन वार्ड से टीचर किफायत हुसैन बच्चों की ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं और यूट्यूब वीडियो बना रहे हैं, ताकि वे अपने छात्रों को गणित का सूत्र और बीजगणित का रहस्य ठीक तरह से समझा सकें. यह भी पढ़ें: कोरोना वॉरियर्स के लिए बनाया गया खास हर्बल स्प्रे, मास्क पर लगाने से मिलेगी राहत

टीचर किफायत हुसैन का कहना है कि वे बच्चों की ऑनलाइन क्लास लेने के साथ ही रिकॉर्डेड वीडियो भी डाल रहे हैं. उनका कहना है कि बच्चों को पढ़ाना केवल उनका पेशा नहीं, बल्कि उनका जुनून भी है. उनके छात्र अपनी पढ़ाई में पीछे न रह जाएं, इसलिए उन्होंने आइसोलेशन वार्ड से ऑनलाइन क्लास लेना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों में वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके कारण उनके गांव को रेड जोन घोषित किया गया है.

Share Now

\