महिला न्यूज एंकर ने अपने साथी को बताया 'Handsome' तो मिली यह सजा
महिला एंकर (Photo Credit-You Tube)

नई दिल्ली: क्या आपने कभी सुना है कि किसी शख्स की तारीफ करने से आपकी जॉब जा सकती है? जी हां यह हकीकत है ताजा मामले में सहकर्मी की तारीफ करने की वजह से एक महिला की नौकरी चली गयी. बता दें कि कुवैत की एक महिला टीवी एंकर को अपने साथी की वेशभूषा की तारीफ करना भारी पड़ गया. बता दें कि महिला एंकर ने लाइव कार्यक्रम के दौरान अपने साथी को 'हैंडसम' बताया था जिसे यहां के प्रसारण मंत्रालय ने प्रोटोकॉल के खिलाफ पाया। इस गलती के लिए महिला एंकर को नौकरी से निकाल दिया गया. अब महिला एंकर का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

खबरों के मुताबिक कुवैत के म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के चुनाव का लाइव कवरेज चल रहा था. इस घटना में चर्चा के दौरान उसने जब अपने साथी एंकर की ओर रुख किया तो उस दौरान वह अपने सिर का पहनावा सही करने लगा. इस दौरान महिला एंकर ने मजाक में उससे कह दिया कि वह काफी हैंडसम लग रहा है और उसे कुछ भी ठीक करने की जरूरत नहीं है. फिर क्या था महिला टीवी एंकर को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा.

इस पुरे मामले पर कुवैत के एमपी मोहम्मद अल हायेफ ने देश के सूचना मंत्री को इस बाबत ट्वीट कर महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद महिला को नौकरी से निकाल दिया गया। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

गौरतलब है कि खाड़ी देशों की सरकारें अपने नियम एवं कानूनों को लेकर काफी सख्त हैं. इन देशों में नियमों का उल्लंघन करने पर लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाती है. जिसका उदाहरण समय-समय पर मिलता भी रहा है.