Viral Video: एक झटके में जिंदा सूअर को निगल गया कोमोडो ड्रैगन, दिल दहला देने वाला वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर सूअर को जिंदा निगलते कोमोडो ड्रैगन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यकीनन आपके भी होश उड़ जाएंगे.

कोमोडो ड्रैगन (Photo Credits: Twitter)

Komodo Dragon Swallows Pig: सोशल मीडिया (Social Media) पर जंगली जानवरों (Wild Animals) से जुड़े हैरतअंगेज वीडियो अक्सर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोगों को हैरानी होती है. जंगल में रहने वाले बाघ, शेर, तेंदुआ और चीता जैसे जानवरों को खूंखार शिकारी माना जाता है, लेकिन कोमोडो ड्रैगन (Komodo Dragon) तो उनसे भी ज्यादा घातक होता है, जो एक पल में जानवरों को जिंदा निगल लेता है. सोशल मीडिया पर शिकार करते कोमोडो ड्रैगन के कई रोंगटे खड़े करने वाले वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर सूअर (Pig) को जिंदा निगलते कोमोडो ड्रैगन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यकीनन आपके भी होश उड़ जाएंगे.

इस वीडियो को @natureisfuckin4 नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 140k व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ कैप्शन लिखा है- कोमोडो ड्रैगन सूअर को जिंदा खा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने हैरान करने वाली प्रतिक्रियाएं जाहिर की है. यह भी पढ़ें: कहर बनकर टूटा कोमोडो ड्रैगन, पलक झपकते ही घास खा रहे बछड़े को निगल गया जिंदा (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कोमोडो ड्रैगन सूअर पर हमला कर देता है और उसे जिंदा निगलने की कोशिश करता है. कोमोडो ड्रैगन एक झटके में सूअर को निगलने लगता है, लेकिन सूअर भी अपनी जान बचाने के लिए पूरी कोशिश करता है. एक बार वो उसके चंगुल से छूट भी जाता है, लेकिन फिक कोमोडो ड्रैगन अपने मुंह को खोलता है और एक झटके में पूरा सूअर उसके मुंह में समा जाता है.

Share Now

\