नई दिल्ली: लोकसभा में 8 जनवरी को जहां सवर्ण जातियों के कमजोर लोगों को आरक्षण देने संबंधी संविधान संशोधन बिल पर लगातार चर्चा चल रही थी वहीं इस गंभीर चर्चा के दौरान चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर (Kirron Kher) को चर्चा के दौरान अजीबो-गरीब हरकते करते हुए देखा गया. जी हां 124वें संविधान संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान किरण खेर की कुछ ऐसी ही हरकतें कैमरे में कैद हो गई. बीजेपी सांसद की हरकते गंभीर चर्चा के बीच बिल्कुल ही मजाकिया लग रही थी.
बीजेपी सांसद किरण खेर का यह विडीयो देखने से साफ झलक रहा है कि खेर इस गंभीर चर्चा को दरकिनार करते हुए अपनी दुनिया में जी रही हैं. जिसके बाद से ट्वीटर पर उनका यह वीडियो जमकर ट्रोल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- सवर्ण आरक्षण बिल संसद से पास, पीएम मोदी ने जताई खुशी, कहा- ये सामाजिक न्याय की जीत
The accidental Loksabha member.#KiranKher pic.twitter.com/vlRNSnqC0j
— Ganesh Kumar Yadav (@GaneshMPYC) January 9, 2019
बीजेपी सांसद खेर के इस अजीबो-गरीब एक्सप्रेशन को देखने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. कुछ लोगों ने कहा कि वीडियो देखने के बाद उन्हें अपने स्कूल के दिन याद आ गए, जब वे क्लासरूम के पिछली कतार में बैठा करते थी. वहीं कुछ लोगों ने इस हरकत की तुलना राहुल गांधी के आंख मारने से भी की है. कुछ लोगों ने टीवी शो ‘इंडिया गॉट टैलेंट’ का भी हवाला दिया है.