बेंगलुरु: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बीच लॉकडाउन 3.0 में लोगों को सरकार की तरफ से कुछ हद तक रियायत दी गई है. इस रियायत में शराब की दुकानों को खोलने को लेकर भी इजाजत मिली है. सोमवार से देखा जा रहा है कि सरकार की तरफ से जब से वाइन शॉप खोलने की इजाजत मिली है. तब से ही शराब के शौक़ीन दुकान खुलने से पहले ही दुकान के बाहर लाइन लगा कर खड़े हो जा रहे हैं. इस बीच वे ना तो धूप देखे रहे हैं ना छाव. शराब मिलने पर वे नशे में इस तरफ डूब जा रहे हैं कि वे क्या कर रहे हैं. उन्हें इसके बारे में खुद मालूम नहीं. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाली खबर कर्नाटक के कोलार जिले से आई है. जहां नशे में धुत्त एक युवक ने एक सांप को इसलिए दांतों से काटकर टुकड़े- टुकड़े कर दिया कि उसने उस शराबी के सामने आकर उसका रास्ता रोका था. सांप के साथ युवक द्वारा किए गए इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक बाइक पर बैठा हुआ है. और एक सांप (Snake) को अपने दांतों से टुकड़े-टुकड़े कर रहा है. इस युवक की पहचान कुमार (Kumar) नाम से हुई है. उसेक बारे में कहा जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद पहली बार उसने शराब पी थी. मंगलवार को वह शराब पीकर अपनी बाइक से कही जा रहा था कि अचानक से उसके सामने एक सांप आकर उसका रास्ता रोक दिया. इस बात से गुस्साए युवक ने सांप को पकड़ लिया और शराब के नशे में धुत्त होने पर वह उसे अपने दांतों से काटकर टुकड़े- टुकड़े कर दिए. खबर है कि सांप जहरीला नहीं होने की वजह से युवक बच गाय है. यह भी पढ़े: शराब के नशे में टल्ली होकर शख्स ने रोका सांप का रास्ता, फिर उसके साथ आधे घंटे खेलता रहा अजीबो-गरीब खेल, देखें वायरल वीडियो
देखें वीडियो:
शराब का नशा क्या न कराए #lockdown में #Karnataka में शराब की बिक्री क्या शुरु हुई, कोलार में एक युवक नशे में इतना चूर हो गया कि उसने एक जिंदा साँप को काट खाया। तस्वीरेँ विचलित करने वाली हैं।
Drunked man bites live snake in #kolar #Karnataka. @indiatvnews#LiquorShops #liqour pic.twitter.com/UzrWyNHXc3
— T Raghavan (@NewsRaghav) May 5, 2020
बता दें कि शराब के नशे में धुत्त होकर सांप को काटना यह पहली घटना नही है. कुछ इसी तरफ की एक घटना इसी साल जनवरी महीने में राजस्थान के दौसा जिले से सामने आई थी. जहां शराब के नशे में चूर एक शराबी ने पहले सांप का रास्ता रोका, फिर उसे पकड़कर उसके साथ अजीबो-गरीब खेल खेलने लगा. इस बीच उसे डर भी नहीं लगा कि यदि वह काट लेगा तो उसका क्या होगा. लेकिन वह सांप के साथ खेलता रहा.
वहीं एक दूसरी घटना पिछले साल मई महीने में वडोदरा के महिसागर के अजनवा गांव से सामने आई थी. एक सांप ने जब 70 वर्षीय पर्वत गाला बरिया नाम का बुजुर्ग जब खेत में काम कर रहा था. इस बीच उसे सांप ने डस लिए. जिसके बाद गुस्से में चूर बुजुर्ग ने सांप को पकड़ लिया और गुस्से में दांत से काटने लगा. जिसके बाद गुस्साएं सांप ने बुजुर्ग को डस लिया और उसकी मौत हो गई.