Ghaziabad: कांवड़ियों ने एक किन्नर की चोरी के आरोप में की जमकर पिटाई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छुड़ाया, उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद की घटना-Video

कांवड़ियों के द्वारा लगातार हमले और उत्पात मचाने की घटनाएं सामने आ रही है. एक बार फिर गाजियाबाद में कुछ कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया और एक किन्नर को बूरी तरह से पीटा, इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किन्नर की जान बचाई.

Credit -ANI

Ghaziabad: कांवड़ियों के द्वारा लगातार हमले और उत्पात मचाने के घटनाएं सामने आ रही है. एक बार फिर गाजियाबाद में कुछ कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया और एक किन्नर को बूरी तरह से पीटा, इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किन्नर की जान बचाई.

सोमवार की रात सिहानी गेट के पास ये घटना हुई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचाई और उसे गाड़ी में बिठाकर ले गए. इस दौरान उसके कपड़े भी फाड़ दिए. जानकारी के मुताबिक़ चोरी के आरोप में किन्नर की पिटाई की गई. हालांकि पुलिस का कहना है की ग़लतफ़हमी के चलते ये घटना हुई है, चोरी जैसी कोई घटना नहीं हुई है. ये भी पढ़े :Viral VIDEO: रुड़की में डीजे बजाने को लेकर आपस में भिड़े कांवड़िए, एक-दूसरे को लाठी-डंडों से पीटा

देखें वीडियो :

जानकारी के मुताबिक मूलरूप से दिल्ली निवासी किन्नर सिहानी गेट थाना क्षेत्र में रहता है. सोमवार रात वह मेरठ रोड स्थित घूकना कट के पास स्थित कांवड़ शिविर के आसपास घूम रहा था. इसी दौरान कांवड़ियों ने शिविर में चोरी के मकसद से आने का आरोप लगाते हुए किन्नर की पिटाई शुरू कर दी.

सूचना मिलते ही सिहानी गेट पुलिस मौके पर पहुंची और कावड़ियों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के सामने भी कांवड़िए किन्नर के साथ मारपीट करते रहे.इसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने उसे दौड़ते हुए कार में बिठाया. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @SachinGuptaUP नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

 

Share Now

\