'काली दाल' फिर ट्विटर पर हुई ट्रेंड, जानें क्या हैं इमरान खान और उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान से इसका नाता

"काली दाल" जो कि मखनी बनाने के लिए एक प्रमुख चीज है. मखनी भारतीय और पाकिस्तानी दोनों तरह के व्यंजनों का प्रमुख हिस्सा होती है. दरअसल हम आपको यह इसलिए बता रहे है क्योकि ट्विटर पर "काली दाल" ट्रेंड हो रही है.

इमरान खान (Photo Credits: PTI)

"काली दाल" जो कि मखनी बनाने के लिए एक प्रमुख चीज है. मखनी भारतीय और पाकिस्तानी दोनों तरह के व्यंजनों का प्रमुख हिस्सा होती है. दरअसल हम आपको यह इसलिए बता रहे है क्योकि ट्विटर पर "काली दाल" ट्रेंड हो रही है. दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने पिछले साल एक बुक लिखी थी. जिसमें उन्होंने पीएम इन वेटिंग इमरान से जुड़े कुछ अनसुने यादों को शेयर किया था. इसमें रेहम ने कई सनसनीखेज खुलासे भी किए थे. जिसने पाकिस्तान में जमकर बवाल मचा था.

इस किताब का नाम 'रेहम खान' है. इस किताब में कथित तौर पर रेहम के अलग-अलग सिलेब्रिटीज के साथ बातचीत और इमरान खान के साथ उनकी शादी के बारे में लिखा गया है. इमरान से उनकी शादी महज 15 महीनों में ही टूट गई थी.

रेहम खान ने अपनी बुक में इमरान खान से जुड़ी एक बेहद अजीबोगरीब घटना साझा की थी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने एक रात इमरान खान को बिस्तर पर नग्न अवस्था में देखा था और उन्होंने अपने पूरे शरीर पर काली दाल लगाई हुई थी, यहा तक कि इमरान ने अपने जननांगों को भी नहीं छोड़ा था.

ऑनलाइन पत्रिका स्वराज के संपादक रंगनाथन के एक ट्विट के बाद मामले ने फिर तूल पकड़ा. दरअसल उन्होंने इमरान खान के उस ट्वीट के जवाब में अपनी प्रतिक्रिया दी थी जिसमें पीएम मोदी द्वारा जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले की आलोचना की गई थी. इमरान ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की तुलना जर्मन के पूर्व तानाशाह हिटलर से की थी.

'काली दाल' फिर हुई ट्विटर पर ट्रेंड-

रेहम के मुताबिक पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान काला जादू पर विश्वास करते थे. और उन्होंने इलाज के तौर पर कलि डाल अपने पूरे शरीर पर लगवाई थी. इस बुक में उन्होंने इमरान के अवैध संबंधों का भी खुलसा किया था.

क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की किताब ने रिलीज से पहले ही पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल ला दिया था. इस किताब को लेकर रेहम खान को कई नोटिस भी मिले. इतना ही नहीं इमरान की पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने भी किताब रिलीज नहीं करने की चेतावनी रेहम को दी थी.

Share Now

\