राजस्थान से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां जोधपुर में टोल टैक्स चुकाने को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ युवकों ने हवा में फायरिंग कर दी. कथित घटना सोमवार 12 मई की शाम जोधपुर के करवड़ थाना क्षेत्र के माणकलाव रिंग रोड पर हुई. बताया जा रहा है कि टोल बूथ के कर्मचारियों से तीखी नोकझोंक के बाद युवकों ने हवा में फायरिंग की. पूरी घटना टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वायरल क्लिप में एक युवक टोल बूथ कर्मचारियों के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा बंदूक निकालकर हवा में फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है. यह भी पढ़ें: Fact Check: भारतीय वायुसेना के पायलट के अंतिम संस्कार के दावे वाली पुरानी तस्वीर वायरल, पीआईबी ने फर्जी खबर का किया पर्दाफाश
राजस्थान में टोल नाका कर्मचारियों से तीखी बहस के बाद युवकों ने हवा में चलाईं गोलियां
जोधपुर के करवड़ थाना इलाके के माणकलाव रिंग रोड पर स्थित टोल नाका पर हिट फायर की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है प्रथम दृष्टया टोल ने देने पर विवाद के बाद हिट फायर का मामला सामने आया है। @BhajanlalBjp @RajPoliceHelp @CP_Jodhpur #Jodhpur pic.twitter.com/boMLJhfgM8
— Dr. Ashok Sharma (@ashok_Jodhpurii) May 14, 2025












QuickLY