JEE Exams 2020 From Lahore? क्या पाकिस्तान करवाना चाहता है जेईई की परीक्षा स्थगित, जानें सोशल मीडिया पर वायरल लाहौर का कनेक्शन
कोरोना महामारी के बीच देश में NEET-JEE की परीक्षा होने जा रही है. जिसका साथ ही राजनीतिक पार्टी के नेता विरोध कर रहे हैं. शुक्रवार को तो कई राज्यों में कांग्रेस के नेता सड़कों पर उतर पर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि देश में तेजी के साथ बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए मोदी सरकार इस परीक्षा को देश के हालात सही होने तक स्थगित करें. इस बीच JEE की परीक्षा को स्थगित करवाने को लेकर सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया गया है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच देश में NEET-JEE की परीक्षा होने जा रही है. लेकिन छात्रों के साथ ही राजनीतिक पार्टी के नेता इस परीक्षा को स्थगित करने को लेकर सरकार से मांग कर रहे हैं. शुक्रवार को कई राज्यों में कांग्रेस के नेता सड़कों पर उतर कर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि देश में तेजी के साथ बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए मोदी सरकार इस परीक्षा को हालात सही होने तक स्थगित करें. इस बीच JEE की परीक्षा को स्थगित करवाने को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ट्वीट किया गया है.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ट्वीट किया है. जिसमें उसने लिखा हैं कि उसके पिता को कोरोना हुआ है. ऐसे में वह कैसे परीक्षा में बैठ सकता है. उस यूजर ने अपने पिता की कोरोना जांच रिपोर्ट भी ट्वीट की. उस रिपोर्ट में वाकई कोरोना पॉजिटिव पता चल रहा है. मगर यहां एक दिलचस्प पहलू भी रिपोर्ट को जब गौर से देखा गया तो जिस लेब्रोटरी की जिक्र किया गया. वह इंडिया का नहीं बल्कि पाकिस्तान के लाहौर की है. यह भी पढ़े: NEET-JEE Exam 2020: नीट-जेईई प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन के खिलाफ कांग्रेस का राजधानी दिल्ली, तमिलनाडु सहित कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन, देखें तस्वीरें
वहीं पाकिस्तान के इस हरकत के बाद लोगों की प्रतिक्रया आनी शुरू हो गई है. लोगों का कहना है कि पाकिस्तान जानबूझकर JEE की परीक्षा को स्थगित करवाना चाहता है. जिस पर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रया दे रहे हैं.
यूजर का का ट्वीट:
बता दें कि लोगों के विरोध के बाद देश में जेईई (मुख्य) अप्रैल, 2020 की परीक्षा 1-6 सितंबर तक और नीट-यूजी की परीक्षा 13 सितंबर अपने पूर्ण निर्धारित तारीख पर आयोजित होने जा रही है. दोनों ये परीक्षाएं समय पर होंगी एनटीए की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है. नोटिफिकेशन में सूचना दी गई है कि NEET-JEE की परीक्षा अपने निर्धारित समयापर ही होंगी