जापान: टोक्यो मार्केट में सबसे ऊंची बोली पर नीलाम हुई यह अनोखी मछली, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप

जापान में रहने वाले एक कारोबारी ने 3.1 मिलियन डॉलर यानी करीब 2 अरब 17 लाख रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाकर एक विशाल टूना मछली खरीदी.

विशाल टूना मछली (Photo Credits: Twitter)

टोक्यो: एक ओर जहां दुनिया भर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा था, तो वहीं नए साल के मौके पर जापान (Japan) में रहने वाले एक कारोबारी ने 3.1 मिलियन डॉलर ($ 3.1 Million) यानी करीब 2 अरब 17 लाख रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाकर एक विशाल टूना (Tuna Fish) मछली खरीदी. दरअसल, इस विशाल टूना मछली के लिए न्यू ईयर प्री-डॉन यानी भोर से पहले एक ऑक्शन रखा गया था, जहां एक सुशी करोबारी ने इसकी सबसे ऊंची बोली लगाई और इसे खरीद लिया. इस शख्स का नाम कियोशी किमुरा बताया जा रहा है, जो सुशी रेस्तरां चेन के मालिक हैं.

विशाल टूना मछली की नीलामी (Fish Auction) के बाद कियोशी किमुरा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सबसे अच्छी टूना फिश है और मैं एक टेस्टी, सुपर फ्रेश टूना खरीदने में कामयाब रहा. इसके साथ ही उस शख्स ने कहा कि इस मछली की कीमत उसकी उम्मीद से ज्यादा थी, लेकिन उसे इस बात का यकीन है कि उसके रेस्तरां में आने वाले ग्राहक इस मछली को खाना बेहद पसंद करेंगे.

बताया जा रहा है कि इस विशाल टूना मछली का वजन 278 किलोग्राम है और इसे जापान के उत्तरी तट से पकड़ा गया था. नीलामी के दौरान जब मछली खरीदने के लिए लोग बोली लगाने लगे तब यह 333.6 मिलियन येन यानी 3.1 मिलियन डॉलर पर जाकर रुकी और कियोशी किमुरा ने इसे खरीदने के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई. यह भी पढ़ें: 500 साल पहले मरी हुई लड़की के शरीर में अब भी बहता है खून, बालों की जूएं भी हैं जिंदा

गौरतलब है कि टोक्यो के इस मछली बाजार की शुरुआत साल 1935 में हुई थी और इसे टूना मछली प्री-डॉन नीलामी के लिए जाना जाता था. इस मार्केट की खास बात तो यह है कि यहां नए साल की पहली सुबह हमेशा से ही देखने लायक रही है. यहां नीलामी के दौरान बड़े रेस्तरां और दुकानों के मालिक अच्छी कीमत लगाते हैं और दुर्लभ व अनोखी मछलियों को खरीदकर ले जाते हैं.

Share Now

\