भारत के इस गांव में है दो-दो पत्नियां रखने का रिवाज, जाने क्यों
राजस्थान के जैसलमेर में रामदेयो की बस्ती नामक एक गांव है. इस गांव में एक अनोखा रिवाज है. इस गांव में एक आदमी को दो-दो पत्नियों को रखना पड़ता है
जैसलमेर. पति-पत्नी का रिश्ता बड़ा पवित्र माना जाता है. कहतें है दोनों के बीच रूठने और मनाने वाला रिश्ता होता हैं. जैसे एक रूठता है तो दूसरा उसको मनाने में लग जाता हैं. लेकिन इस नोकझोंक वाले रिश्ते का सुख पाना है तो शादी करना बेहद जरुरी होता है. वैसे तो आमतौर पर एक इंसान एक ही महिला से शादी करता है. लेकिन अगर दो महिलाओं से शादी करना पड़े तो शायद आप भी हैरान हो जाएंगे. लेकिन भारत में एक ऐसा गांव है जहां दो-दो पत्नियां रखने का रिवाज है.
राजस्थान के जैसलमेर में रामदेयो की बस्ती नामक एक गांव है. इस गांव में एक अनोखा रिवाज है. इस गांव में एक आदमी को दो-दो पत्नियों को रखना पड़ता है. इस गांव में हर आदमी की दो पत्नियां है. मान्यता है कि इस गांव में पहली पत्नी गर्भधारण नहीं कर पाती है और करती है तो उसे बेटी होती है. बेटे की लालच में दूसरी पत्नी को लाया जाता है जिससे बेटे की उम्मीद जादा होती है.
फिलहाल नई पीढ़ी इस तरह की परंपरा पर उतना यकीन तो नहीं करती है. लेकिन गांव की पुरानी पीढ़ी और कुछ गांव में आज इस तरह के रिवाज देखने को मिल जाते हैं. वक्त बदल गया. एक देश से दूसरे देश की दुरी पलभर में लोग तय कर रहे हैं. जहां देश चांद से आगे बढ़कर मंगल तो पहुंच रहा है लेकिन इस तरह की निराधार मान्यता आज भी देश में कायम हैं.