शातिर शिकारी! नदी किनारे घात लगाए बैठा था जगुआर, छलांग लगाकर पल भर में किया मगरमच्छ का शिकार (Watch Viral Video)
इंटरनेट पर एक वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे कि दिमाग शातिर हो तो शिकारी किसी के भी इलाके में घुसकर शिकार कर सकता है. जी हां, वायरल हो रहे वीडियो में एक जगुआर न सिर्फ नदी में छलांग लगाता है, बल्कि अपनी चतुराई से पल भर में मगरमच्छ को अपना शिकार भी बना लेता है. इस वीडियो को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
Jaguar Hunting Crocodile Viral Video: अपने इलाके में तो हर कोई शेर होता है, जहां जंगल में शेर का राज चलता है तो वहीं मगरमच्छ को पानी का राजा माना जाता है. ऐसे में पानी के भीतर घुसकर मगरमच्छ का शिकार करने की भला कौन सोच सकता है? इस बीच इंटरनेट पर एक वायरल हो रहे एक वीडियो (Viral Video) को देखकर आप भी कहेंगे कि दिमाग शातिर हो तो शिकारी (Hunter) किसी के भी इलाके में घुसकर शिकार कर सकता है. जी हां, वायरल हो रहे वीडियो में एक जगुआर (Jaguar) न सिर्फ नदी में छलांग लगाता है, बल्कि अपनी चतुराई से पल भर में मगरमच्छ (Crocodile) को अपना शिकार भी बना लेता है. इस वीडियो को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुधा रामेन (Sudha Ramen) में ट्विटर पर शेयर किया है. 16 जनवरी को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 8k से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- सबसे अच्छा मगरमच्छ का शिकारी. जगुआर ने किया मगरमच्छ का शिकार. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी हैरान हैं. यह भी पढ़ें: कर्नाटक: तेंदुए के साथ टॉयलेट में फंसा आवारा कुत्ता, इसके बाद जो हुआ… (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जगुआर नदी के ऊपर झाड़ियों में घात लगाए बैठा है. इस बात से अनजान मगरमच्छ पानी में आराम से तैर रहा है. मगरमच्छ जैसे ही करीब पहुंचता है जैगुआर पानी में जबरदस्त छलांग लगाता है और मगरमच्छ को दबोच लेता है. हालांकि मगरमच्छ खुद को छुड़ाने की काफी कोशिश करता है, लेकिन जगुआर बहुत ही स्फूर्ति से उसे नदी से खींचकर ऊपर ले जाता है.