Crocodile Cake Viral Video: दुनिया भर में ऐसी चीजों की कोई कमी नहीं है, जिन्हें देखने के बाद आंखों पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल होता है. कई बार लोग असली को नकली (Real) और नकली (Fake) को असली समझ बैठते हैं. इसी कड़ी में एक मगरमच्छ (Crocodile) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी कश्मकश में पड़ जाएंगे कि यह असली है या नकली. जी हां, एक शख्स चॉकलेट (Chocolate) से विशालकाय मगरमच्छ का ऐसा केक बनाता है, जिसे देखने के बाद एक पल के लिए आपको भी यही लगेगा कि यह मगरमच्छ सीधे पानी से निकलकर बाहर आया है. यह वीडियो लोगों को काफी आश्चर्यचकित कर रहा है.
इस हैरान करने वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर Amaury Guichon नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स विशालकाय मगरमच्छ को बनाता हुआ दिखाई दे रहा है. वो चॉकलेट की मदद से मगरमच्छ के शरीर के हर हिस्से को बेहद बारीकी से बनाता है. यह भी पढ़ें: Muqaddar Ka Sikandar: कोर्ट ने दिया घर अटैच करने का नोटिस, 3 घंटे बाद शख्स की लगी 70 लाख की नौकरी
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स किस तरह से अपने आर्टवर्क से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. वो चॉकलेट की मदद से विशालकाय मगरमच्छ के शरीर को बनाता हुआ नजर आ रहा है. आखिर में वो फूड कलर का इस्तेमाल करके मगरमच्छ के स्ट्रक्चर को अंतिम रूप देता है, जिसे देखने के बाद यह कह पाना बेहद मुश्किल है कि यह मगरमच्छ असली नहीं बल्कि नकली है.