International Yoga Day 2020: एक ओर जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से जूझ रही है तो वहीं दूसरी तरफ आज (21 जून) पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया गया. कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच लोगों ने घरों में रहते हुए अपने परिवार वालों के साथ योग (Yoga) करके इस दिवस को मनाया. राजनीति के दिग्गज नेताओ, फिल्मी सितारों, भारतीय सेना के जवानों के अलावा आम लोग भी विभिन्न योग आसन करके अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाते नजर आए. अगर आप सोच रहे हैं कि सिर्फ इंसान ही योग करते हैं तो आप बिल्कुल गलत हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गिलहरी (Squirrel) योग आसन करती नजर आ रही है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- प्रकृति से योगी... अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020... श्वास का आशीर्वाद... सांस छोड़ते हुए बढ़ाया हाथ... इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक गिलहरी सांसों को अंदर लेती और बाहर निकालते हुए योग करती दिख रही है. यह भी पढ़ें: पेड़ के नीचे आराम करते शेर के साथ सियार ने की ऐसी शरारत, जिसे देख हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे आप (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Yogi from the Nature.#Internationalyogaday2020
Inhale blessings
Exhale gratitude🙏 pic.twitter.com/wvmpM44Sye
— Susanta Nanda (@susantananda3) June 21, 2020
गौरतलब है कि इस साल कोरोना संकट के बीच योग दिवस का विषय 'घर पर योग और परिवार के साथ योग' निर्धारित किया गया है. ज्ञात हो कि इस साल छठा योग दिवस मनाया जा रहा है, जबकि पहली बार 21 जून 2015 को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था, तब से योग दिवस मनाने का यह सिलसिला जारी है.