![Owl Viral Video: उड़ने के बजाय तैरकर उल्लू ने पार किया रास्ता, वीडियो देख लोग बोले- अलग लेवल का टैलेंट Owl Viral Video: उड़ने के बजाय तैरकर उल्लू ने पार किया रास्ता, वीडियो देख लोग बोले- अलग लेवल का टैलेंट](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/05/Owl-380x214.jpg)
Owl Viral Video: उल्लू (Owl) एक ऐसा प्राणी है जो रात के समय में देखता है और उसे आपने अब तक उड़ते हुए ही देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी उल्लू को पानी में एक अच्छे तैराक की तरह तैरते हुए देखा है? जी हां, अगर आपसे कोई कहे कि उसने उल्लू को तैरते हुए देखा है तो शायद आप इस बात पर यकीन नहीं करेंगे, लेकिन यह सच है. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें उल्लू नदी में तैरकर रास्ता पार करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- कई साल बाद मुझे पता चला कि उल्लू तैर सकते हैं.
शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 5.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और इसे बार-बार देखा जा रहा है. पानी में तैर रहे इस उल्लू को देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. बताया जा रहा है यह वीडियो पुराना है, जो एक बार फिर से वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: उल्लू को दौड़ते देख आपको नहीं होगा अपनी आंखों पर यकीन, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
पानी में तैरता दिखा उल्लू
I was today years old when I found out owls could swim 😳 pic.twitter.com/2GEZZsZssO
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) May 25, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि उल्लू किस तरह से एक संकरे जलाशय में बड़ी आसानी से तैर रहा है. उल्लू इस तरह से तैर रहा है, जैसे वो कोई अनुभवी तैराक हो. हालांकि उल्लू को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो गलती से वहां फंस गया हो और पंख में पानी भरने के कारण उसके लिए उड़ान भरना मुश्किल हो गया हो. उल्लू पानी में तैरते हुए एक सूखे स्थान पर जाता है, ताकि वो अपने पंख से पानी हटने के बाद उड़ान भर सके.