Viral Video: गन्ने के लिए लड़ने के बजाय आपस में मिल-बांटकर खाते दिखे दो हाथी, मजेदार वीडियो हुआ वायरल
इसमें कोई दो राय नहीं है कि इसांन अपने परिवार वालों के साथ भोजन बांटकर खाते हैं, लेकिन क्या जानवर भी ऐसा ही करते हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो हाथी गन्ने को लेकर लड़ने के बजाय उसे आपस में दो हिस्सों में बांटकर खा रहे हैं.
Elephant Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर जानवरों से जुड़े कई रोमांचक वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखना लोग काफी पसंद करते हैं. एक तरफ जहां जानवरों की लड़ाई और शिकार से जुड़े वीडियो लोगों को विचलित कर देते हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी अटखेलियों और शरारतों से जुड़े वीडियो देखकर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि इंसान अपने परिवार वालों के साथ भोजन बांटकर खाते हैं, लेकिन क्या जानवर भी ऐसा ही करते हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो हाथी (Elephant) गन्ने (Sugarcane) को लेकर लड़ने के बजाय उसे आपस में दो हिस्सों में बांटकर खा रहे हैं.
इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- हाथी अपना गन्ना बांटता है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: अपने बच्चे की मौत का मां हथिनी को लगा गहरा सदमा, शव को लेकर यहां वहां भटकती आई नजर, भावुक कर देगा यह Viral Video
आपस में बांटकर गन्ना खाते दिखे दो हाथी
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा और एक बड़ा हाथी दिखाई दे रहा है. बड़े वाले हाथी के पास गन्ना है, जिसे वो तोड़ता है और अपने साथ मौजूद छोटे हाथी को उसका एक टुकड़ा देता है. इसके बाद दोनों मिल बांटकर गन्ना खाते हैं. शेयरिंग इज केयरिंग का मैसेज देने वाला यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.