Animal Viral Hot Scene Recreated: इन्फ्लुएंसर पंकज राठी ने 'एनिमल' फिल्म के हॉट सेक्स सीन को किया कॉपी, VIDEO पर यूजर्स ने दी मजेदार प्रतिक्रिया

इंस्टाग्राम पर अपने धमाकेदार रील्स के लिए मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कॉमेडियन पंकज राठी ने अपने नए वीडियो की वजह से चर्चा में हैं. पंकज राठी को धरमबीर हरियाणा के नाम से भी जाना जाता है. हाल ही में पंकज ने अपनी 'एनिमल' वाली मूड में आकर सुपरहिट फिल्म 'एनिमल' के एक सीन को कॉमिक अंदाज़ में रीक्रिएट कर दिया है!

इस सीन में पंकज ने रणबीर कपूर के किरदार की नकल करते हुए 'भाभी 2' के साथ बिस्तर पर लेटे हुए, "दादाजी वो पूछ उनको कितना टाइम लगता था" वाला डायलॉग बोलते हुए, सबको हंसाने में कामयाब हो गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यूजर्स पंकज के इस अनोखे तरीके से 'एनिमल' के सीन को रीक्रिएट करने पर खूब हंस रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pankaj Rathee (@dharambirharyana)

पंकज की कॉमेडी का अंदाज़ हमेशा से ही लोगों को खूब पसंद आता है. उनकी कॉमेडी में हल्के-फुल्के चुटकुले से लेकर फिल्मों के सीन की मजाकिया नकल तक, सब कुछ शामिल होता है.