Condom Cost More Than TV: दुनिया के इस देश में एक पैकेट कंडोम की कीमत है टीवी से ज्यादा, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
वैसे दुनिया का एक ऐसा देश भी है, जहां कंडोम के एक पैकेट की कीमत करीब 60 हजार रुपए है. दुनिया के इस देश का नाम वेनेजुएला है, जहां एक पैकेट कंडोम की कीमत एक टेलीविजन सेट से भी ज्यादा है.
Condom Cost More Than TV: दुनिया भर में जनसंख्या वृद्धि को रोकने और यौन संचारित रोगों (Sexually Transmitted Diseases) पर नियंत्रण रखने के लिए कंडोम (Condom) का इस्तेमाल किया जाता है. इसी मकसद से कई देशों में सरकार की ओर से लोगों के बीच कंडोम मुफ्त में वितरित किए जाते हैं या फिर सस्ते दरों पर कंडोम बेचे जाते हैं, लेकिन दुनिया के सभी देशों में ऐसा नहीं है. कुछ देशों में इस आवश्यक वस्तु के लिए अत्यधिक शुल्क भी लोगों से वसूला जाता है. वैसे दुनिया का एक ऐसा देश भी है, जहां कंडोम के एक पैकेट की कीमत करीब 60 हजार रुपए है. दुनिया के इस देश का नाम वेनेजुएला (Venezuela) है, जहां एक पैकेट कंडोम की कीमत एक टेलीविजन सेट से भी ज्यादा है. यह भी पढ़ें: Vegetable-Themed Condoms: सब्जी-थीम वाले कंडोम अब बढ़ाएंगे सेक्स लाइफ में रोमांच, जल्द हो सकती है एंट्री
वेनेजुएला में कंडोम के एक पैकेट की यह नियमित कीमत है. वैसे तो दुनिया भर में कई महंगे कंडोम ब्रांड हैं, लेकिन आपने किसी भी देश में इतने महंगे कंडोम के बारे में नहीं सुना होगा. इस देश में लोगों को एक पैकेट कंडोम के लिए करीब 60 हजार रुपए चुकाने पड़ते हैं. यह भी पढ़ें: Contraceptive Pills For Men: जल्द ही Condom को पुरुष कहेंगे बाय-बाय, शोधकर्ता हुए कामयाब तो गर्भ रोकने का नया तरीका आएगा सामने
गौरतलब है कि कंडोम पर इस भारी कीमत को लेकर देश में कोहराम मच गया है और यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इतना ही नहीं वेनेजुएला में गर्भपात पर भी रोक है और इसे अवैध रूप से करने पर कड़ी सजा का भी प्रावधान है. संयुक्त राष्ट्र की विश्व जनसंख्या रिपोर्ट 2015 के अनुसार, वेनेजुएला में भी किशोर गर्भावस्था के मामलों की संख्या सबसे अधिक है.