Viral Video: पुणे में शख्स ने सड़क क्रॉस करने के लिए डिवाइडर ही तोड़ दिया, वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने जताया गुस्सा

पुणे शहर से रोजाना कई वीडियो सामने आते है. जिसमें कई बार ट्रैफिक और एक्सीडेंट के वीडियो होते है. अब ऐसे में नियमों के उल्लंघन का एक वीडियो सामने आया है.

Credit -(Instagram)

पुणे, महाराष्ट्र : पुणे शहर से रोजाना कई वीडियो सामने आते है. जिसमें कई बार ट्रैफिक और एक्सीडेंट के वीडियो होते है. अब ऐसे में नियमों के उल्लंघन का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स डिवाइडर को बीच से तोड़ रहा है, जिससे की उसको और लोगों को यु-टर्न लेने के लिए ज्यादा लंबा रास्ता न तय करना पड़े.

इस दौरान देखा जा सकता है की पत्थर ने शख्स डिवाइडर को तोड़ रहा है और वहांपर काफी लोग जमा होकर ये देख रहे है. कई जगहों पर प्रशासन ने डिवाइडर बनाएं है, लेकिन कई जगहों पर सड़क के उस पार जाने के लिए लोगों को काफी लंबा रास्ता तय करके आना पड़ता है. जिसके कारण वे काफी परेशान हो जाते है. लेकिन ये डिवाइडर वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए ही होते है. ये भी पढ़े:Video: सड़कों के गड्डे बने जानलेवा! गाड़ी से गिरी महिला, बाल बाल बची जान, पुणे की घटना का वीडियो वायरल

शख्स ने डिवाइडर तोड़ा 

ऐसे में इस तरह से अपनी सुविधा के लिए डिवाइडर तोड़कर वहां से रास्ता बनाना अवैध है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर whatsinpune नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जिसपर लोग काफी कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा,' हमारे टैक्स के पैसो से इसको बनाया जाता है और ऐसे डेढ़ सयाने लोग इसे तोड़ देते है. दुसरे ने लिखा ,' ऐसा करते है और फिर कहते है की पुणे में सड़क ठीक नही है, तीसरे ने लिखा ,' अनपढ़. इस शख्स पर लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी जताई है.

 

Share Now

\