बिना देखे आप भी पहन लेते हैं हेलमेट तो हो जाएं सावधान, आपके साथ भी हो सकती है ऐसी घटना (Watch Viral Video)

हेलमेट को पहनने से पहले एक बार चेक जरूर करना चाहिए. अगर आप भी हेलमेट देखे बिना ही पहन लेते हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि आपके साथ भी इस तरह की कोई घटना हो सकती है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हेलमेट में गोजर (Photo Credits: Instagram)

Centipede Viral Video: टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट (Helmet) पहनने की अपील सबसे की जाती है, क्योंकि यह न सिर्फ बाइक (Bike) या स्कूटी (Scooty) चलाने वालों को सिर पर लगने वाली चोट के खतरे से बचाता है, बल्कि तेज धूप, हवा, ठंड और बारिश से भी व्यक्ति को बचाने में मदद करता है. अधिकांश लोग दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनते हैं, लेकिन रखे हुए हेलमेट को ज्यादातर लोग बिना देखे ही सीधे उठाकर पहन लेते हैं, जबकि हेलमेट को पहनने से पहले एक बार चेक जरूर करना चाहिए. अगर आप भी हेलमेट देखे बिना ही पहन लेते हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि आपके साथ भी इस तरह की कोई घटना हो सकती है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है.

इलेक्ट्रा किड नाम के इंस्टाग्राम चैनल से इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसमें एक नए किस्म का डर अनलॉक हुआ है. एक यूजर ने लिखा है- ये सेंटीपीड (Centipede) काट ले तो एक बार बर्दाश्त भी कर सकते हैं, लेकिन अगर ये कान में घुस जाए तो बुरा हाल कर देते हैं. वहीं एक अन्य ने लिखा है- अब तो हेलमेट पहनने से पहले भी सोचना पड़ेगा. यह भी पढ़ें: Snake Found Inside Bike's Helmet: एक शख्स बाइक के हेलमेट के अंदर निकला सांप, वीडियो हुआ वायरल

हेलमेट से निकला कनखजूरा

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स हेलमेट लिए नजर आ रहा है और उसके पास एक शख्स खड़ा दिखाई दे रहा है. जिस व्यक्ति के हाथ में हेलमेट है वो हेलमेट को साफ करते हुए उसके अंदर के कपड़े को निकालकर फेंकता है, जैसे ही वो कपड़ा नीचे गिरता है, उस पर एक सेंटीपीड यानी कनखजूरा रेंगता हुआ दिखाई देता है और फिर वो उसके अंदर चला जाता है.

Share Now

\