तेंदुए ने बड़ी मेहनत से किया शिकार, फिर लकड़बग्घों ने ऐसे छीना उसके मुंह से निवाला (Watch Viral Video)
तेंदुए को खतरनाक और शातिर शिकारी माना जाता है. शिकारी तेंदुए के कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में एक तेंदुए का हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जहां तेंदुए ने बड़ी मेहनत से शिकार तो कर लिया, लेकिन लकड़बग्घों ने उसके मुंह से शिकार छीन लिया और तेंदुआ देखता ही रह गया.
Viral Video: शेर (Lion) जंगल का राजा होता है जो न सिर्फ जंगल (Forest) पर राज करता है, बल्कि अन्य जंगली जानवरों (Wild Animals) का शिकार भी करने में माहिर होता है. हालांकि तेंदुआ (Leopard) शेर से कम नहीं होता है, क्योंकि अगर कोई शिकार उसके हाथ लग गया तो फिर उसका बचना नामुमकिन है, इसलिए तेंदुए को खतरनाक और शातिर शिकारी माना जाता है. शिकारी तेंदुए के कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इसी कड़ी में एक तेंदुए का हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जहां तेंदुए ने बड़ी मेहनत से शिकार तो कर लिया, लेकिन लकड़बग्घों ने उसके मुंह से शिकार छीन लिया और तेंदुआ देखता ही रह गया.
इस वीडियो को वाइल्ड कैप्चर्ड नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया है. 10 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 41.4K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे अब तक 160 रीट्वीट और 731 लाइक्स मिल चुके हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ हिरण का शिकार करने के बाद उसे लेकर पेड़ पर चढ़ जाता है, ताकि वो आराम से दावत उड़ा सके, लेकिन हिरण को लेकर तेंदुआ सबसे ऊंची डाली पर चढ़ नहीं पाता है, जिससे हिरण का मृत शरीर पेड़ के तने से नीचे लटक जाता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: पेड़ पर चढ़े तेंदुए से शिकार छीनने के लिए शेर ने किया उसका पीछा, फिर जो हुआ उसे देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
देखें वीडियो-
पेड़ के तने से नीचे लटके हिरण को देखकर वहां लकड़बग्घे पहुंच जाते हैं और वो उछल-उछल कर हिरण के पैर खींचना शुरु कर देते हैं. तेंदुए की गिरफ्त से हिरण को खींचने के लिए लकड़बग्घों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है, लेकिन वो हार नहीं मानते हैं, फिर दो लकड़बग्घे मिलकर पूरी ताकत से हिरण को खींचने की कोशिश करते हैं और इस बार वो कामयाब होते हैं. लकड़बग्घों की ताकत के आगे तेंदुए की पकड़ से हिरण छूट जाती है और वह जमीन पर गिर जाता है. जमीन पर गिरते ही लकड़बग्घे उसे लेकर भाग जाते हैं और तेंदुआ देखता ही रह जाता है.