अंडा फ्राय ने बनाने पर पति को आया गुस्सा, पत्नी पर किया जानलेवा हमला
पति-पत्नी के बीच बकाया को लेकर हमेशा कहासुनी होती रहती है. ये विवाद कुछ दिनों के बाद सुलझ जाते हैं. इसमें संभवत: किसी को मध्यस्थता नहीं करनी पड़ती है. हालांकि बीड में हुई यह घटना थाणे पहुंच गई. पत्नी द्वारा अंडा फ्राय बनाने से इनकार करने पर पति ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया...
बीड, 23 अप्रैल: पति-पत्नी के बीच सामान्य बातों को लेकर हमेशा कहासुनी होती रहती है. ये विवाद कुछ दिनों के बाद सुलझ जाते हैं. इसमें संभवत: किसी को मध्यस्थता नहीं करनी पड़ती है. हालांकि बीड में हुई यह घटना पुलिस स्टेशन पहुंच गई. पत्नी द्वारा अंडा फ्राय बनाने से इनकार करने पर पति ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. लिहाजा इस हमले के बाद पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. इस शिकायत के बाद पति के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. इस घटना की पूरे गांव में चर्चा है. यह भी पढ़ें: UP Shocker: पत्नी के रोटी न बनाने पर पति ने तवे से किया हमला, हुई मौत
पति-पत्नी के बीच हमेशा कहासुनी होती रहती है, इसमें नया कुछ नहीं है. लेकिन पहली बार पति-पत्नी का विवाद थाने पहुंचा है. दरअसल इस घटना में गुस्से में पति ने अपनी पत्नी की इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि उसने एग फ्राई नहीं बनाया था. इस पिटाई के बाद पत्नी पति के खिलाफ थाने पहुंच गई.
अंबाजोगाई कस्बे में पति ने अपनी पत्नी से अंडा फ्राय बनाने को कहा. लेकिन पत्नी ने अंडा फ्राय बनाने से मना कर दिया, इस बात से पति नाराज हो गया कि पत्नी ने अंडा फ्राय नहीं बनाया और उसने लकड़ी से पत्नी के सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया. पति के इस व्यवहार से आरोपों को लेकर शुरू हुआ विवाद थाने तक पहुंच गया था.
इस बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी. पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ नगर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 324,504,506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की आगे की जांच चल रही है. इस बीच पति-पत्नी के बीच सामान्य कारण को लेकर हुआ, जो विवाद सीधे थाने पहुंचकर चर्चा का विषय बन गया है.
ऐसी घटनाएं पहले भी हो रही हैं. इससे पहले एक घटना में एक पति ने सामान्य विवाद की वजह से अपनी पत्नी का कान काट लिया. इस घटना में पत्नी की हालत काफी खराब हो गई थी. इस मामले में पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर पति के खिलाफ तहरीर दी है. इस घटना की खूब चर्चा हुई थी.