Husband Beats Wife in Haryana: कार में दूसरे युवक के साथ बैठी थी महिला, पति ने शीशा तोड़कर बाहर निकाला, फिर पत्नी को बुरी तरह पीटा
हरियाणा के पंचकूला में महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सेक्टर-26 स्थित एक पार्क में पति ने अपनी पत्नी को कार में किसी दूसरे शख्स के साथ बैठा देख लिया था. इसके बाद उसने कार का शीशा तोड़कर पत्नी की बेसबॉल बैट से बुरी तरह से पिटाई कर दी.
Husband Beats Wife in Haryana: हरियाणा के पंचकूला में महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सेक्टर-26 स्थित एक पार्क में पति ने अपनी पत्नी को कार में किसी दूसरे शख्स के साथ बैठा देख लिया था. इसके बाद उसने कार का शीशा तोड़कर पत्नी की बेसबॉल बैट से बुरी तरह से पिटाई कर दी.
महिला की चीख-पुकार सुनकर कई लोग वहां पहुंच गए, लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की. अब इस पूरी घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: UP Shocker: यूपी में दो पुलिसकर्मी रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिले
हरियाणा में पति ने पत्नी को बुरी तरह से पीटा (Watch Video)
पीड़ित महिला ने इस हमले को लेकर सेक्टर-25 स्थित चौकी में अपने पति की शिकायत की है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी पति फरार है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.