कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के चलते देश लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है. देशभर में सख्ती से इसका असर दिखाई दे रहा है. इस बीच अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ लोगों ने खाने के लिए किंग कोबरा को मार डाला. सोशल मीडिया पर इन दिनों तीन शिकारियों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा एक वायरल तस्वीर में वे 10 फीट लंबे किंग कोबरा सांप को गले में टांगे हुए दिख रहे हैं.
इन शिकारियों ने कोबरा को खाने के लिए विशेष इंतजाम किया था. एनडीटीवी (NDTV) के मुताबिक एक शख्स कहता है, 'हम जंगल में कुछ खाने पीने की व्यवस्था करने के लिए किसी चीज की तलाश में निकले थे और हमें यह किंग कोबरा मिल गया.' जबकि रिपोर्टों में पहले दावा किया गया था कि उन्होंने भोजन की कमी के कारण सांप को मार दिया और खाया. यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश: लॉकडाउन के बीच तिरुमाला की सड़कों पर सैर करते दिखे भालू, वायरल वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग.
Clarification: There is no shortage of rice in AP. The state has atleast three months stock at all places & is providing free ration to those who lost their livelihood. Around 20000 people have been provided free ration till date. @PemaKhanduBJP @ndtv
— ARUNACHAL IPR (@ArunachalDIPR) April 20, 2020
अरुणाचल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि राज्य में भोजन की कोई कमी नहीं है. सरकार ने एक स्पष्टीकरण में कहा “अरुणाचल प्रदेश में चावल की कोई कमी नहीं है. राज्य में सभी स्थानों पर कम से कम तीन महीने का चावल का स्टॉक है और जो अपनी आजीविका खो चुके हैं उन्हें मुफ्त में राशन दिया जा सकता है. अब तक लगभग 20000 लोगों को मुफ्त में राशन दिया जा चुका है.”
यहां देखें वीडियो-
अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि ये तीनों भागने में सफल रहे हैं. बता दें कि किंग कोबरा एक संरक्षित जीव है और इसे मारना एक अपराध है. ऐसे मामले में जमानत भी नहीं मिलती है. बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में सांपो की कई प्रजातियां मिली हैं, इनमें से कई लुप्त भी हो चुकी है.