Olive Ridley Turtles: ओडिशा के तट पर रेत में दबे घोंसलों से बाहर निकल कर समुद्र में जाते दिखे सैकड़ों ओलिव रिडले कछुए, वीडियो हुआ वायरल
कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच रविवार को ओडिशा के रुशिकुल्या तट पर रेत में दबे घोसलों से अचानक सैकड़ों कछुए बाहर निकल आए. ये सभी कछुए अपने घोसलों से बाहर निकलकर समुद्र तट की ओर जाते हुए दिखाई दिए. लोगों के मिजाज को खुश कर देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Olive Ridley Turtles: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की रोकथाम के लिए देश में बीते 24 मार्च से लॉकडाउन (Lockdown) जारी है, जिसके चलते अधिकांश लोग अपने घरों में बंद हैं. लोगों के घरों में रहने के कारण सड़कें सुनसान और तमाम पर्यटन स्थल वीरान हो गए हैं. इसी कड़ी में जंगली जानवरों के रिहायशी इलाकों में दिखाई देने की कई दुर्लभ तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं और कई वीडियो भी वायरल हो चुके हैं. इस बीच रविवार को ओडिशा के रुशिकुल्या समुद्र (Rushikulya Beach) तट सैकडों की तादात में ऑलिव रिडले कछुए (Olive Ridley Turtles) नजर आए. दरअसल, कोरोना वायरस प्रकोप के चलते ओडिशा के समुद्र तटों पर मछुआरों और टूरिस्टों की गतिविधि ठप पड़ी हुई है, इसलिए यहां भारी तादात में कछुए घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं.
कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच रविवार को ओडिशा के रुशिकुल्या तट पर रेत में दबे घोंसलों से अचानक सैकड़ों कछुए बाहर निकल आए. ये सभी कछुए अपने घोंसलों से बाहर निकलकर समुद्र तट की ओर जाते हुए दिखाई दिए. लोगों के मिजाज को खुश कर देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: इस 100 साल के प्लेबॉय कछुए ने अपनी जिंदगी में इतना ज्यादा सेक्स किया कि 800 कछुओं का पिता है
देखें वीडियो-
गौरतलब है कि इससे पहले भी ओडिशा के तट पर भारी तादात में ऑलिव रिडले कछुए नजर आए थे. बताया जा रहा है कि यहां बड़े पैमाने पर घोंसले का शिकार करने के लिए ऑलिव रिडले समुद्री कछुए आए. ओडिशा के तट पर इस बार सात लाख नब्बे हजार रिडले कछुए पहुंचे. इन कछुओं ने गहिरमाथा और रुशिकुल्या में छह करोड़ से ज्यादा अंडे दिए हैं.