पुलिस का ये घोड़ा सुबह बेड टी पिए बिना नहीं जाता काम पर, देखें वायरल वीडियो
चाय पीता हुआ जेक, (फोटो क्रेडिट्स: twitter)

ब्रिटेन पुलिस का एक घोड़ा कथित तौर पर अपने दिन की शुरुआत तब तक नहीं करता, जब तक उसे एक कप चाय न मिल जाए. इस घोड़े का नाम जेक (Jake) है, जो मर्सीसाइड पुलिस माउंट सेक्शन ऑफ लिवरपूल में है. यहां के अधिकारियों का कहना है कि जेक को जब तक बड़े से चाय का मग नहीं मिल जाता उसे दिन की शुरुआत करने में दिक्कत होती है, या कह सकते हैं जब तक उन्हें चाय नहीं मिलती वो उठता ही नहीं है. इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से ये तेजी से वायरल हो रहा है, इसे अब तक 2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इसे 9,800 से अधिक लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं.

20 वर्षीय चेस्टनट ब्राउन घोड़े को स्किम्ड दूध, दो चम्मच चीनी और थोड़े ठंडे पानी वाली चाय पीना पसंद है. पुलिस की टीम ने जेक का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जब तक @tetleyuk गर्म चाय का कप नहीं लाती, तब तक जेक बिस्तर से उठने से इनकार करता है.' "एक बार जब उसने अपनी सुबह की चाय पी ली तो वह पूरे दिन के लिए तैयार रहता है. वीडियो में घोड़ा एक कम्बल में लिपटकर मग में चाय पीता हुआ दिखाई दे रहा है.

देखें वायरल वीडियो:

 यह भी पढ़ें: पोलैंड: विश्व का सबसे छोटा मेल घोड़ा बॉम्बेल, इसकी ऊंचाई है सिर्फ 1 फुट 10 इंच, देखें वीडियो

इस वीडियो में जेक को बेड टी पीते हुए देखकर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने तो जेक के चाय का मग देखकर कहा कि उसे बड़े मग की जरुरत है. बताया जा रहा है कि अगले साल पुलिस सेवा से जेक का रिटायरमेंट हो जाएगा.