जंगल से गुजरने वाले ट्रक को हाथियों के झुंड ने रोका, अधिकारी की तरह वसूला टोल टैक्स (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर हाथियों से जुड़ा एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाथियों का झुंड न सिर्फ जंगल से गुजर रहे ट्रक को रोकता है, बल्कि अधिकारी की तरह टैक्स भी वसूल करता है.
Elephants Viral Video: जब भी जंगल के मनमौजी स्वभाव वाले जानवरों का जिक्र होता है तो उनमें हाथियों (Elephants) का नाम सबसे ऊपर आता है. भले ही शेर, बाघ, तेंदुआ और चीता जैसे खूंखार शिकारी जानवरों का जंगल में राज चलता हो, लेकिन हाथियों की अपनी एक अलग ही पैठ है. आमतौर पर ये हाथी किसी को परेशान नहीं करते हैं, लेकिन अगर कोई उनके इलाके में आ जाता है तो फिर वो अपने अंदाज में सबक भी सिखाते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर हाथियों से जुड़ा एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें हाथियों का झुंड (Herd of Elephants) न सिर्फ जंगल से गुजर रहे ट्रक को रोकता है, बल्कि अधिकारी की तरह टैक्स भी वसूल करता है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर westafricanman नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो साउथ अफ्रीका का है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- जंगल से गुजरना है तो इन्हें टैक्स देना है, जबकि एक अन्य ने लिखा है- ये टोल देना बहुत जरूरी है. यह भी पढ़ें: Viral Video: सूंड में पानी की पाइप फंसाकर मजे से स्नान करता दिखा हाथी, गजराज की नहाने की अदा पर फिदा हुए लोग
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल के बीच डिलीवरी रोड से एक ट्रक संतरे लादकर गुजर रहा होता है, लेकिन अचानक से उसका पहिया खराब हो जाता है. देखते ही देखते वहां हाथियों का झुंड पहुंच जाता है और अधिकारी की तरह ट्रक से टैक्स वसूलने लगते हैं. ये सभी हाथी ट्रक में रखे संतरे को खाने लगते हैं, जब तक ट्रक ठीक होता है, तब तक हाथी टैक्स के रूप में संतरों से अपना पेट भर चुके होते हैं.