जंगल में मॉर्निंग वॉक के लिए निकला हाथियों का झुंड, मनमोहक वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल (Watch Viral Video)
क्या आपने कभी हाथियों को मॉर्निंग वॉक करते देखा है? जी हां, सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मनमोहक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाथियों का एक झुंड जंगल में मॉर्निंग वॉक करता दिख रहा है. इस वीडियो को भारतीय वनसेवा अधिकारी प्रवीण कास्वां ने शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
Viral Video: जो लोग अपनी सेहत की परवाह करते हैं वो नियमित तौर पर सुबह के समय मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) के लिए जरूर निकलते हैं. सुबह के वक्त टहलने की आदत हमारे तन और मन को सेहतमंद बनाए रखने में मदद करती है. वैसे इंसानों को तो आपने टहलते हुए अक्सर देखा होगा या आप खुद भी मॉर्निंग वॉक के लिए जरूर जाते होंगे, लेकिन क्या आपने कभी हाथियों को मॉर्निंग वॉक (Elephants Morning Walk) करते देखा है? जी हां, सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मनमोहक वीडियो वायरल (Adorable Viral Video) हो रहा है, जिसमें हाथियों का एक झुंड (Herd Of Elephants) जंगल में मॉर्निंग वॉक करता दिख रहा है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी प्रवीण कास्वां (Parveen Kaswan) ने शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- हाथियों की सुबह की सैर, परिवार को स्वस्थ रखने के लिए… 5 अप्रैल को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 32.5K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 294 लोगों ने रीट्वीट और 3,263 लोगों ने लाइक किया है. जंगल में मॉर्निंग वॉक करते हाथियों के इस झुंड को देख लोग हैरान रह गए और यह मनमोहक वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स के दिलों को जीत रहा है. यह भी पढ़ें: कीचड़ में फंसे नन्हे हाथी को रेस्क्यू करने के बाद उसे कंधे पर लेकर दौड़ा शख्स, बार-बार देखा जा रहा है यह Viral Video
देखें वीडियो-
करीब 35 सेकेंड के इस वीडियो में मॉर्निंग वॉक का शानदार नजारा देखने को मिल रहा है, जिसमें हाथियों का झुंड टहलने के लिए निकला है. इस झुंड में बड़े हाथियों से लेकर नन्हे हाथी भी शामिल हैं. इनके बीच गजब का अनुशासन भी देखने को मिल रहा है. आगे बड़े हाथी चल रहे हैं तो उनके पीछे-पीछे झुंड के अन्य सदस्य भी ईमानदारी से चल रहे हैं और मॉर्निंग वॉक का आनंद ले रहे हैं. इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है जैसे कि वो जगंल के दूसरे हिस्से तक पहुंचने के लिए जंगल की कच्ची सड़क को पार कर रहे हैं. बैकग्राउंड में पक्षियों के चहकने की आवाज स्पष्ट सुनाई दे रही है.