Lioness Viral Video: इंसानों (Human) और पालतू जानवरों (Pet Animals) की दोस्ती तो जगजाहिर है, लेकिन क्या कोई शेरनी भला किसी इंसान की दोस्त हो सकती है. ऐसा होना लगभग नामुमकिन है, क्योंकि जंगल में रहने वाले ये खूंखार जानवर पलभर में इंसानों का भी शिकार कर सकते हैं. यही वजह है कि इंसान भी शेर (Lion) जैसे जानवर से दूर ही रहना पसंद करते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शेरनी और इंसान के बीच गजब की दोस्ती देखने को मिल रही है. शेरनी अपने इंसानी दोस्त को देखते ही उसे गले लगा लेती है, दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के कालाहारी रेगिस्तान (Kalahari Desert) से दोनों की दोस्ती की कहानी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sirgathelioness नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जानकारी के अनुसार, 34 वर्षीय वैलेंटीन ग्रुएनर ने 9 साल पहले 10 दिन की शेरनी की जान बचाई थी. बताया जाता है कि तब उसकी मां उसे छोड़कर चली गई थी, ऐसे में इस छोटी सी शेरनी की न सिर्फ उन्होंने जान बचाई, बल्कि उसका पालन-पोषण करने का फैसला भी किया. यह भी पढ़ें: हवा में ऊंची छलांग लगाकर शेरनी ने किया हिरण पर अटैक, Viral Video में देखें कैसे उसे अपने जबड़े में दबोचा
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
शेरनी का नाम सिर्गा बताया जा रहा है और वो अब 9 साल की हो गई है. गुजरते समय के साथ-साथ शेरनी और वैलेंटीन की दोस्ती और मजबूत होती जा रही है. दोनों के बीच दोस्ती इतनी गहरी है कि वैलेंटीन को शेरनी से डर नहीं लगता है और वो उसे अपनी अच्छी दोस्त मानते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से यह शेरनी शख्स को गले लगाती है और उसके साथ मस्ती करती दिख रही है.