क्या आपने गिरगिट को रंग बदलते देखा है? Viral Video में देखें कैसे इस जीव ने 2 मिनट में कई बार बदला अपना रंग

क्या आपने कभी गिरगिट को वास्तव में करीब से रंग बदलते हुए देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया पर रंग बदलते गिरगिट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक गिरगिट महज दो मिनट में करीब 7 बार अपने रंग बदलते हुए दिखाई देता है. यह वीडियो इतना रोमांचक और मनमोहक है कि आप इससे अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे.

2 मिनट में गिरगिट ने 7 बार बदला रंग (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि गिरगिट (Chameleon) रंग बदलता है, लेकिन क्या आपने कभी गिरगिट(Chameleon Changing Color)  को वास्तव में करीब से रंग बदलते हुए देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया पर रंग बदलते गिरगिट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक गिरगिट महज दो मिनट में करीब 7 बार अपना रंग बदलते हुए दिखाई देता है. यह वीडियो इतना रोमांचक और मनमोहक है कि आप इससे अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे. इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) रुपिन शर्मा (Rupin Sharma) ने ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसमें प्रकृति की खूबसूरती साफ तौर पर झलक रही है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- क्या आपने कभी गिरगिट को अपना रंग बदलते देखा है? देखें बेंगलुरु के विक्रम पोनप्पा द्वारा शूट किया गया खूबसूरत वीडियो. गिरगिट सात बार रंग बदलते हैं अपना रंग. कृपया फुल स्क्रीन पर देखें.

बताया जा रहा है कि इस वीडियो को बेंगलुरु के विक्रम पोनप्पा ने शूट किया है, जो कि एक जाने माने आर्किटेक्ट और फोटोग्राफर हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 548 व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 15 लोगों ने रीट्वीट और 63 लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: सांप को टशन दिखाकर गिरगिट ने दिया अपनी मौत को न्योता, Viral Video में देखें नागराज ने कैसे किया उसका काम तमाम

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गिरगिट एक या दो बार नहीं, बल्कि 7 से 8 बार अपना रंग बदलता है. शुरुआत में गिरगिट पिंक रंग में दिखाई देता है, फिर देखते ही देखते उसका रंग हरा हो जाता है, इसके बाद वो केसरिया, ब्लू जैसे कई रंगों में खुद को बदलता है. गिरगिट महज दो मिनट में अपने रंग कई बार बदलता है. यह वीडियो इतना मनमोहक है कि आप भी इस पर से अपनी निगाहें हटा नहीं पाएंगे.

Share Now

\