Viral Video: क्या आपने कभी बंदरों को पढ़ाई करते देखा है? इस वायरल वीडियो को देखकर दंग रह जाएंगे आप
क्या आपने कभी बंदरों को एक अच्छे स्टूडेंट की तरह पढ़ते देखा है. अगर आपने ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर पढ़ाई करते बंदरों का एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स टीचर बनकर बंदरों को पढ़ा रहा है.
Monkey Viral Video: बंदरों (Monkey) को शरारती और मस्तीखोर जानवर माना जाता है, जो इंसानों की तरह हरकतें करने में माहिर होते हैं, इसलिए उन्हें इंसानों का पूर्वज भी कहा जाता है. इंसानों की तरह कपड़े धोने, बर्तन धोने से लेकर खाने-पीने जैसी कई चीजें बंदर आसानी से कर लेते हैं. आपने अभी तक बंदरों को कई तरह की हरकतें करते देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी उन्हें एक अच्छे स्टूडेंट की तरह पढ़ते (Monkey Doing Study) देखा है. अगर आपने ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर पढ़ाई करते बंदरों का एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स टीचर बनकर बंदरों को पढ़ा रहा है.
इस वीडियो को यूट्यूब पर 'द खुराफाती इंडियन' नाम के चैनल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 344,809 व्यूज मिल चुके हैं और यूजर्स इस पर अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो में एक शख्स लिखने के साथ ही बोलकर भी बंदरों को पढ़ाने की कोशिश कर रहा है. हालांकि पढ़ाई के दौरान नटखट बंदर लिखने वाला मार्कर चबाते नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: मस्ती काटने के लिए कुत्ते से पंगा लेना बंदर को पड़ा भारी, Viral Video में देखें क्या हुआ अंजाम
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने घर की छत पर दो बंदरों को पढ़ाने की कोशिश कर रहा है. पढ़ाई करने वाले दोनों बंदर शख्स के आस-पास बैठकर कॉपी पर 'अ-आ' लिखते हुए दिखाई दे रहे हैं. बंदर आराम से शख्स के पास बैठकर पढ़ाई कर सकें, इसके लिए उन्हें बीच-बीच में केला भी खिलाया जा रहा है. हालांकि बंदर केले के लालच में पढ़ाई के लिए तो बैठ जाते हैं, लेकिन केला खाते ही वो इधर-उधर भागने लगते हैं.