Viral Video: क्या आपने कभी देखा है दो मुंह वाला दुर्लभ कछुआ, इंटरनेट पर वायरल हुआ अद्भुत वीडियो

क्या आपने कभी दो मुंह वाला कछुआ देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर इन दिनों दो मुंह वाले कछुए का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक खोल के अंदर दो सिर वाला कछुआ नजर आ रहा है.

दो सिर वाला कछुआ (Photo Credits: X)

Viral Video: धरती पर पाए जाने वाले तमाम प्राणियों में कछुए (Turtle) को सबसे अधिक समय तक जीवित रहने वाला जीव माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि कई कछुए 200 साल भी ज्यादा समय तक जीवित रहे हैं, जिनमें से कुछ के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हैं. दुनिया भर में पाए जाने वाले कछुओं की प्रजातियों को तो आपने देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी दो मुंह वाला कछुआ देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों दो मुंह वाले कछुए का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक खोल के अंदर दो सिर वाला कछुआ नजर आ रहा है. दो सिर वाले कछुए (Two-Headed Turtle) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. यह भी पढ़ें: Men Step in to Save Stranded Turtle: समुद्र तट से दूर फंसे कछुए को शख्स ने वापस पानी में छोड़ा, देखें वीडियो

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- एक खोल में जुड़वा कछुए... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 352.4k व्यूज मिल चुके हैं और इसे बार-बार देखा जा रहा है.  यह भी पढ़ें: Turtle Viral Video: पानी में तैरते इन कछुओं के खोल पर उगे हैं हरे-हरे शैवाल, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने अपनी हथेली पर एक कछुआ लिया है, जो आकार में काफी छोटा है. वीडियो में नजर आ रहे कछुए के खोल में दो सिर दिखाई दे रहे हैं. यह दुर्लभ दो मुंह वाला कछुआ देखने में काफी अनोखा लग रहा है और अपने इस रूप से लोगों का दिल जीत रहा है.

Share Now

\