गुजरात: किन्नर की खूबसूरती में पागल हुआ कैदी, प्यार में मिली नाकामी तो जेल से की ये हरकत
गुजरात के सूरत में जेल में बंद कैदी को एक किन्नर से एक तरफा प्यार हो गया और वो लगातार फोन पर उस किन्नर से अपने प्यार का इजहार करता रहा, लेकिन जब किन्नर ने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली.
प्यार (Love) में इकरार और इनकार के कई किस्से आपने सुने या देखे होंगे. प्यार हमेशा दोनों तरफ से होता है, क्योंकि एक तरफा प्यार में नाकामी मिलने की गुंजाइश ज्यादा होती है. गुजरात (Gujarat) से एक तरफा प्यार और इनकार का एक अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल, सूरत जेल (Surat Jail) में बंद कैदी एक किन्नर (Transgender) की खूबसूरती का इस कदर कायल हो गया कि उसे अपना दिल दे बैठा. किन्नर के इश्क में दिनों-दिन उसका पागलपन बढ़ने लगा और उसने अपने इश्क का इजहार करने के लिए उसे कई बार फोन किया. फोन पर उसने कई बार अपने दिल की बात बताई, लेकिन हर बार उस किन्नर से उसके प्रपोजल (Love Proposal) को ठुकरा दिया.
किन्नर द्वारा प्यार के प्रपोजल को ठुकराए जाने के बाद कैदी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और कैदी जेल से ही उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. कैदी के एक तरफा प्यार और उसकी धमकी से परेशान होकर जोया खान नाम की किन्नर ने वडोदरा (Vadodara) के नवापुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई. बताया जा रहा है कि कैदी ने किन्नर की तस्वीर एक मैगजीन में देखी थी, जिसके बाद वो उसकी खूबसूरती का दीवाना हो गया और उसे दिल दे बैठा. यह भी पढ़ें: आगरा: प्यार में ठोकर खाए प्रेमी ने की आत्महत्या, इस पूरी घटना को फेसबुक पर किया लाईव-स्ट्रीम
बता दें कि इस किन्नर ने सूरत के लाजपोर जेल में बंद कैदी शाकिर ऊर्फ दानिश वशी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. अपनी शिकायत में जोया ने बताया कि वो साल 2018 से मॉडलिंग कर रही हैं और उनकी कई तस्वीरें मैगजीन में छपी थी. उसकी तस्वीर देखने के बाद ही कैदी शाकिर ने उससे कॉन्टैक्ट किया और उससे दोस्ती की.
गौरतलब है कि दोस्ती करने के बाद कैदी ने किन्नर जोया के सामने अपने प्यार का प्रस्ताव रखा, लेकिन किन्नर होने की वजह से जोया ने कई बार उस कैदी के प्यार को ठुकरा दिया. बावजूद इसके वो लगातार फोन करके उससे अपने प्यार का इजहार करता रहा, जब वो नहीं मानी तो उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. बताया जा रहा है कि उसने हाल ही में फोन करके जोया से कहा था कि वो पैरोल पर बाहर आ रहा है और जिसके बाद वो उसे अपने साथ ले जाएगा.