गुजरात: आते-जाते लोगों के बीच सड़क पार करता दिखा शेर, देखें गिर के जंगल के राजा का यह हैरान करने वाला वीडियो
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में गुजरात के गिर जंगल स्थित बिल्खा रोड़ पर एक शेर लोगों की आवाजाही के बीच सड़क पार करता हुआ दिखाई दे रहा है. इंसान भी बेखौफ होकर शेर के सामने से गुजरते हुए नजर आ रहे हैं.
जूनागढ़: अपनी आक्रामकता, साहस और शिकार करने की क्षमता के दम पर ही शेर पूरे जंगल पर राज करता है और उसे जंगल का राजा (King of Forest) कहा जाता है. यह सच है कि शेर को सामने देख अच्छे-अच्छों की बोलती पल भर में बंद हो जाती है, लेकिन गुजरात (Gujarat) के गिर जंगल (Gir Forest) के शेर दूसरे शेरों (Lion) से बेहद अलग हैं. यहां जंगल का राजा इंसानों के सामने घूमता है और इंसान भी इन शेरों के सामने बेखौफ होकर घूमते हुए नजर आते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शेर (Lion Crossing the Road) सड़क पार करता दिखाई दे रहा है. यूट्यूब (YouTube) पर शेयर किया गया यह वीडियो गुजरात के जूनागढ़ जिले के बिल्खा रोड़ (Bilkha Road) की बताई जा रही है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से शेर सड़क से गुजर रहे लोगों की आवाजाही के बीच सड़क पार करता दिखाई दे रहा है और एक व्यक्ति शेर के बगल से बाइक लेकर गुजर रहा है. खास बात तो यह है कि बाइक पर सवार व्यक्ति शेर के बगल से होकर गुजरता है और शेर शांति से सड़क पार कर रहा है, जबकि वहां मौजूद दूसरे लोग इस नजारे को कैमरे में कैद करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
लोगों की आवाजाही के बीच सड़क पार करता शेर-
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब गिर जंगल के शेर इस तरह से लोगों के बीच घूमते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी कई बार इस जंगल के शेरों को आसपास के रिहायशी इलाकों में घूमते हुए देखा गया है. इससे पहले भी केरल (Kerala) के वायनाड (Wayanad) में मुथांगा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी (Muthanga Wildlife Sanctuary) का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक बाघ सड़क पर बाइक सवार लोगों के पीछे पड़ गया था. यह भी पढ़ें: केरल के वायनाड में बाइक सवार दो लोगों के पीछे पड़ गया बाघ, देखें Video
बता दें कि गुजरात स्थित गिर वन्यजीव अभ्यारण्य एशिया में सिंहों का एकमात्र निवास स्थान होने की वजह से जाना जाता है. इस जंगल में रहने वाले शेर अक्सर रिहायशी इलाकों में घूमते हुए नजर आते हैं और यहां लोग भी बेखौफ होकर शेरों के सामने आते जाते हैं.