जंगल का राजा शेर (Lion) जब रिहायशी इलाके (Residential Area) में आ जाए तो वहां मौजूद लोगों का खौफजदा होना लाजमी है. शेर को सामने देख अपनी जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागना शुरू कर देते हैं. गुजरात (Gujarat) के एक गांव से ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शेर तेज रफ्तार से गांव में मौजूद लोगों की तरफ दौड़ लगाता है और उसे देखते ही मानों लोगों की जान हलक में अटक जाती है. गुजरात के माधवपुर गांव (Madhavpur Village) में एक शेर और उससे खौफजदा लोगों का वीडियो सोशल मीडिया (Lion Scary Video Viral) पर खूब वायरल हो रहा है.
इस डरावने वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा (IFS Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे अब तक 6 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- कल्पना कीजिए, जब आप पर शेर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भागते हुए आए... मतलब उसने बोल्ट से भी तेज... ऐसे में आप भारत के अलावा एक-दूसरे के लिए सहिष्णुता कहां पाएंगे.
देखें वीडियो-
Imagine someone charging at you at 80kmp 🤔🤔
Even Usain Bolt can’t escape( Average speed-38kmp)from a charging lion. In such a situation, where will u find tolerance for each other other than India? Video from Madavpur village of Gujurat( VC-SM) pic.twitter.com/PLyOMq6oDv
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) March 7, 2020
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी हैरान हो गए और उन्होंने वीडियो देखने बाद अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की है. चलिए एक नजर डालते हैं ट्विटर रिएक्शन्स पर... यह भी पढ़ें: कर्नाटक: जब अटल बिहारी वाजपेयी प्राणी उद्यान में सफारी राइड के दौरान गाड़ी के पीछे दौड़ने लगा शेर, देखें वीडियो
क्या शेर सुरक्षित है?
Is the lion safe ??
— Trusna Meher (@AiyanaAsin) March 7, 2020
किसी को चोट तो नहीं आई?
I hope no one hurt this big kitty on loose 😢
— Sree Shakti 🌪️ (@shakti_sree) March 7, 2020
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे गुजरात के माधवपुर गांव में खड़े कुछ लोगों के समूह के पास एक शेर तेज रफ्तार से दौड़ता हुआ आ रहा है. शेर को अपनी तरफ आते देख लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगते हैं. राहत की बात तो यह है कि यह शेर लोगों पर हमला करने की बजाय उनके बीच से दौड़ते हुए सीधे आगे की तरफ निकल जाता है.