Boy Dressed up as Mahatma Gandhi: राजकोट के 10 वर्षीय लड़के ने महात्मा गांधी की तरह तैयार होकर कराया अपना कोविड-19 टेस्ट, देखें वायरल तस्वीरें

गुजरात के राजकोट से एक 10 वर्षीय लड़के की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें वो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रूप में तैयार होकर कोविड-19 टेस्ट कराने के लिए पहुंचा. महात्मा गांधी बनकर कोरोना टेस्ट कराने पहुंचे लड़के का कहना है कि कोरोना वायरस टेस्ट के लिए मेरे स्वाब के नमूने लिए गए हैं. लोगों को परीक्षण के बारे में आशंकित नहीं होना चाहिए, हमारा देश तभी स्वस्थ होगा, जब हम सहयोग करेंगे.

महात्मा गांधी की तरह तैयार होकर बच्चे ने कराया कोविड-19 टेस्ट (Photo Credits: ANI)

Boy Dressed up as Mahatma Gandhi: गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) बेहद करीब है, लेकिन इससे पहले गुजरात (Gujarat) के राजकोट (Rajkot) से एक 10 वर्षीय लड़के की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें वो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के रूप में तैयार होकर कोविड-19 टेस्ट (COVID-19 Test) कराने के लिए पहुंचा. महात्मा गांधी बनकर कोरोना टेस्ट कराने पहुंचे लड़के का कहना है कि कोरोना वायरस टेस्ट (Coronavirus Test) के लिए मेरे स्वाब के नमूने लिए गए हैं. लोगों को परीक्षण के बारे में आशंकित नहीं होना चाहिए, हमारा देश तभी स्वस्थ होगा, जब हम सहयोग करेंगे. लड़के के इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी सराहना की जा रही है और उसकी तस्वीरों को व्यापक तौर पर कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर शेयर किया गया है.

सफेद धोती पहनकर, शरीर पर शॉल लपेटकर और महात्मा गांधी जैसा गोल चश्मा पहनकर लड़का टेस्टिंग सेंटर पर पहुंचा. एएनआई के अनुसार, लड़के का कहना है कि वह अपने इस कदम के जरिए लोगों में टेस्टिंग के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना चाहता है और इसमें डरने वाली कोई बात नहीं है. एएनआई ने ट्विटर पर लड़के की तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा है- राजकोट के एक 10 वर्षीय लड़के ने महात्मा गांधी की तरह वेशभूषा धारण करके कोविड-19 टेस्ट के लिए गया. यह भी पढ़ें: Gandhi Jayanti 2020 Virtual Celebration Ideas: कोरोना संकट के बीच गांधी जयंती को बनाएं यादगार, इन यूनिक आइडियाज के साथ वर्चुअल तरीके से करें सेलिब्रेट

देखें तस्वीरें-

गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 80, 472 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1,179 मरीजों ने दम तोड़ा है. बुधवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के बाद देश में संक्रमितों की 62 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 62,25,764 हो गई है, जिनमें 9,40,441 मामले एक्टिव हैं और अब तक 97,497 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.

Share Now

\