Gandhi Jayanti 2020 Virtual Celebration Ideas: हर साल 2 अक्टूर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (Gandhi Jayanti) मनाई जाती है और यह दिन देशवासियों के लिए बहुत खास होता है. 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में जन्मे मोहनदास करमचंद गांधी (Mohandas Karamchand Gandhi) आगे चलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कहलाए. भारत की आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए अंग्रेजी हुकूमत से देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई. सत्य और अहिंसा (Truth and Nonviolence) के पुजारी को लोग प्यार से बापू कहकर पुकारते हैं. उनकी जयंती के अवसर पर देश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते इस साल उनके जन्मोत्सव को भव्य तरीके से नहीं मनाया जा सकेगा.
हालांकि गांधी जयंती के उत्सव को कोरोना संकट के बीच भी वर्चुअल तरीके से सेलिब्रेट करके खास बनाया जा सकता है. आप उनकी जयंती को खास तरीके से सेलिब्रेट करके इस उत्सव को यादगार बना सकें, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं गांधी जयंती को वर्चुअल तरीके से मनाने के 5 यूनिक तरीके.
1- फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता
कोरोना संकट के कारण भले ही स्कूल-कॉलेज बंद हैं, लेकिन छात्रों के लिए वर्चुएल फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा सकता है. इस दौरान छात्र चश्मा, लाठी, चरखा और धोती इत्यादि का इस्तेमाल करके महात्मा गांधी की तरह तैयार हो सकते हैं और गांधी जयंती को सेलिब्रेट कर सकते हैं.
2- पोस्टर या स्लोगन प्रतियोगिता
महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ कई आंदोलन किए और उन्होंने सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए अंग्रेजों के खिलाफ कई नारे बुलंद किए. इस गांधी जयंती छात्रों के लिए पोस्टर या स्लोगन प्रतियोगिता का वर्चुअल आयोजन किया जा सकता है. जिसमें छात्र गांधी जी के किसी आंदोलन का पोस्टर या फिर स्लोगन तैयार करके गांधी जयंती को सेलिब्रेट कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Mahatma Gandhi Death Anniversary 2020: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तरह उनके विचार भी थे महान, जो देते हैं सत्य और अहिंसा की राह पर चलने की प्रेरणा
3- स्पीच या निबंध प्रतियोगिता
गांधी जयंती पर अक्सर स्कूलों में स्पीच या निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इस साल भी वर्चुअल तरीके से स्कूलों द्वारा बच्चों के लिए स्पीच और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा सकती है. स्पीच प्रतियोगिता में बच्चे गांधी जी पर कोई अच्छा सा भाषण तैयार कर सकते हैं या फिर गांधी जी पर एक प्यारा सा निंबध लिख सकते हैं.
4- मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता
कोरोना संकट के बीच गांधी जयंती को यादगार बनाने के लिए बच्चों के लिए मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा सकती है. इसमें बच्चे अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए गांधी जी का चश्मा, चरखा और लाठी इत्यादि बना सकते हैं. इन चीजों को बनाकर बच्चे वर्चुअली इस प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकते हैं.
5- सच बोलने का गेम
महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे, इसलिए इस खास अवसर पर बच्चों के लिए सच बोलने का अनोखा गेम आयोजित किया जा सकता है. इस दौरान बच्चों को सच बोलने के लिए प्रोत्साहित करें और उन्हें अपने अनुभव साझा करने के लिए कहें. इसके अलावा बच्चों को सच की ताकत से रूबरू कराएं और महात्मा गांधी का उदाहरण देते हुए उन्हें सच की राह पर चलने के लिए प्रेरित करें.
गौरतलब है कि इन तरीकों से आप कोरोना महामारी के दौरान भी गांधी जयंती को खास अंदाज में सेलिब्रेट कर सकते हैं और इस उत्सव को यादगार बना सकते हैं.