
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कई तरह के रोमांचक वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिन्हें देखकर आंखों पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल होता है. खासकर, जानवरों से जुड़े वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं, जिसे लोग काफी पसंद भी करते हैं. कई बार कुछ जीवों की हरकतें देख हैरानी होती है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक ग्राउंडहॉग (Groundhog) को किसान की फसल चुराकर कैमरे के सामने खाते हुए देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि चंक (Chunk) नाम का यह ग्राउंडहॉग 4 साल से डेलावेयर के एक किसान की फसल चुरा रहा है और कैमरे के सामने आकर उसे खा रहा है.
इस वीडियो को @InternetH0F नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- चंक नाम का एक ग्राउंडहॉग 4 साल से डेलावेयर के एक किसान की फसल चुरा रहा है और कैमरे के सामने उसे खा रहा है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 6.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: बेल की तरह दिखने वाले वाइन स्नेक ने खींचा सबका ध्यान, मनमोहक वीडियो देख नहीं हटेंगी आपकी नजरें
फसल चुराकर कैमरे के सामने खाता दिखा ग्राउंडहॉग
A groundhog named chunk has been stealing a farmer's crop from Delaware for 4 years & eats it in front of a camera pic.twitter.com/dQOb5ptbN6
— internet hall of fame (@InternetH0F) January 24, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ग्राउंडहॉग किसान के खेत से फसल चुराकर उसे कैमरे के सामने लाकर खा रहा है. यह जीव अलग-अलग प्रकार की फसलों को चुराकर हर बार उसे कैमरे के सामने दिखाकर खाता हुआ नजर आ रहा है. कभी वो कैमरे की तरफ फेस करके गाजर खा रहा है तो कभी वो टमाटर खा रहा है, जिसे देखकर ऐसा लगता है जैसे कि वो अपनी इन हरकतों से जानबूझकर मालिक को चिढ़ाने की कोशिश कर रहा है.