Viral Video: बेल की तरह दिखने वाले वाइन स्नेक ने खींचा सबका ध्यान, मनमोहक वीडियो देख नहीं हटेंगी आपकी नजरें
वाइन स्नेक (Photo Credits: X)

Vine Snake Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आपने कई सांपों (Snakes) को देखा होगा, लेकिन क्या आपने ऐसे सांप देखें हैं जिनका मुंह देखने में पक्षी की चोंच की तरह लगता है. अगर एक कोने से सिर्फ इसके सिर को देखा जाए तो शायद आप भी इसे पक्षी समझने की गलती कर बैठे. इस बीच सोशल मीडिया पर हरे रंग की बेलों की तरह दिखने वाले सांपों (Vine Snake) का एक अद्भुत वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कई सारे वाइन सांप नजर आ रहे हैं, दिखने में ये सांप इतने मनमोहक लग रहे हैं कि आपकी निगाहें भी उनसे नहीं हटेंगी. इस सांप को ट्विग स्नेक या वाइन स्नेक भी कहा जाता है, क्योंकि यह काफी लंबा होता है. ये मेंढक, छिपकली और कुछ चिड़िया खाते हैं. इन्हें बर्ड स्नेक (Bird Snake) भी कहा जाता है, क्योंकि इनका मुंह चिड़िया की तरह दिखता है.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बेल सांप के बच्चे सबसे प्यारे होते हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 261.5k व्यूज मिल चुके हैं. वायरल हो रहे वीडियो में वाइन स्नेक के छोटे बच्चों को देखकर आप भी उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे. यह भी पढ़ें: Viral Video: चेहरे के पास लाकर सांप के साथ खिलवाड़ करने लगी महिला, नागराज ने कर दिया नाक पर अटैक

वाइन स्नेक ने खींचा सबका ध्यान 

बताया जाता है कि इस प्रजाति के सांप अफ्रीका के दक्षिणी हिस्सों में ज्यादा पाए जाते हैं. ये ग्रे और ब्राउन कलर के होते हैं, इसलिए जंगल में आसानी से घुलमिल जाते हैं, जबकि कुछ सांपों का रंग हरा भी होता है. ये सांप टहनी से लटक कर अपना शिकर कर सकते हैं. भारत में पाए जाने वाले वाइन स्नेक कम जहरीले माने जाते हैं और ये आमतौर पर झाड़ियों में मिलते हैं.