Grasshopper Mouse: टिड्डा चूहे ने किया जहरीले बिच्छू का शिकार, फिर चंद्रमा को देखकर लगा चिल्लाने (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर टिड्डा चूहे का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो खतरनाक बिच्छू का शिकार करने के बाद चंद्रमा की तरफ देखते हुए चिल्लाने लगता है.
Grasshopper Mouse Viral Video: टिड्डा चूहा (Grasshopper Mouse) दिखने में काफी छोटा और मासूम सा जीव लगता है, लेकिन यह वास्तव में एक खतरनाक शिकारी होता है जो बिच्छू जैसे खतरनाक व जहरीले जीवों का आसानी से शिकार कर लेता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर टिड्डा चूहे का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वो खतरनाक बिच्छू (Scorpion) का शिकार करने के बाद चंद्रमा की तरफ देखते हुए चिल्लाने लगता है. आपको बता दें कि यह कोई आम चूहा नहीं है, क्योंकि यह अपने आकार से तीन गुना ज्यादा जहरीले बिच्छू और अन्य वन्यजीवों को खाने की क्षमता रखता है. इसे उत्तरी अमेरिका के सबसे उल्लेखनीय शिकारियों में से एक माना जाता है. यह भी पढ़ें: सूप के अंदर एक-दूसरे से जमकर लड़ाई करने लगे दो चूहे, Viral Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान
शिकारी टिड्डा चूहे के इस हैरान करने वाले वीडियो को @Rainmaker1973 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- टिड्डा चूहा नामक यह छोटा, मासूम सा दिखने वाला जीव है, जो बिच्छू और फोरसीप्यूल्स जैसे अत्यधिक विषैले जीवों को मारता है और चंद्रमा पर अपने क्षेत्र का दावा करने के लिए चिल्लाता है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 687.4k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: बिल्ली मौसी को अपने सामने देख डर के मारे हुई चूहे की हालत खराब, मजेदार वीडियो हुआ वायरल
टिड्डा चूहे ने किया बिच्छू का शिकार
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से रात के अंधेरे में यह जंगली शिकारी टिड्डा चूहा जहरीले बिच्छू पर हमला करता है. यह चूहा बिच्छू को दबोचते हुए कुछ ही देर में उसका काम तमाम कर देता है. उसका शिकार करने के बाद चूहा चंद्रमा की तरफ देखकर चिल्लाने लगता है.